केकेआर के बल्लेबाज मनीष पांडे ने आईपीएल टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट मेंयहां सनराइजर्स हैदराबाद पर 35 रनों की जीत का कारन आलराउंडर यूसुफपठान को बताया । केकेआर ने अंतिम ओवरों में पठान की 19 गेंद में नाबाद 30 रनकी पारी की मदद सात विकेट पर 167 रन बनाये थे।

पांडे ने मैच की जीत के बाद संवाददाताओं से हुई बातचीत में कहा की, मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश के साथ अच्छीबल्लेबाजी कर रहा था और अगर अंत तक खेलता रहता तो शायद अधिक रन बनते। अंतमें यूसुफ की 19 गेंद में नाबाद 30 रन की पारी महत्वपूर्ण रही। इस विकेट परयह स्कोर काफी हद तक अच्छा था। पांडे ने स्टार स्पिनर सुनील नारायण कीगैरमौजूदगी में ब्रैड हाग और योहान बोथा की स्पिन जोड़ी की शानदार प्रदर्शनकरने के लिए तारीफ भी की. नारायण के संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन को अभीस्वीकृति नहीं मिली है।

Advertisment
Advertisment

इस बल्लेबाज ने बताया की, बेशक हमें सुनील की कमी खल रही है। वह केकेआर टीमका अहम हिस्सा है लेकिन मुझे लगता है कि योहान बोथा और ब्रैड हाग ने टीममें उन्होंने अभी तक काफी अंतर पैदा किया।उन्होंने मैच में अहम समय मेंगेंदबाजी की हॉग ने हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया।

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...