चेन्नईसुपरकिंग्स के बेहतरीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल आठ सेशन के पहले मैच में जीतका पूरा श्रेय अपने गेंदबाजों विशेषकर तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को दे दियाजिन्होंने पच्चीस रन देकर तीन विकेट से मैच खेला

और जब जरूरत पड़ने पर दिल्ली डेयरडेविल्स को आखिरी गेंद पर छह रन की जरूरत थी लेकिन बदकिस्मती से ड्वेनब्रावो की गेंद पर एल्बी मोर्कल चौका ही जड़ पाये। धोनी ने मात्र एक रन से बहूत करीबीजीत के बाद कहा, ‘‘आपको ऐसे पलो में जल्दबाजी से नहीं बल्कि धैर्य से काम लेना होता है। खिलाडी ब्रावोने अपनी पूरी कोशिश के साथ आखिरी गेंद सीधे बल्ले पर की थी। और ये मेरी निजी राय है की वह भी इस गेंद से पूरी तरह खुशनहीं होगा लेकिन १ ये 2 रन से या कहलो की करीबी मैच जीतकर हमेशा अच्छा लगता है। और ये जीत हमारे लिए इसलिए भीमहत्वपूर्ण थी क्योंकि यह काफी अरसे के बाद यहां हमारा पहला मैच था।’’

Advertisment
Advertisment

उन्होंने मीडिया के सामने खुलकर नेहरा की तारीफ की। धोनी के अनुसार बेशक नेहरा ने शानदारऔर बेहतरीन गेंदबाजी की।हालाँकि वह चोटों से जूझ रहा है लेकिन उसने इन सब बातों को मैच में आने नहीं दिया अपने चोट को भूलकर मैच पे ध्यान दिया जो कि तेज गेंदबाज के लिये अच्छी बात है।

और इसी काबिलियत की वजह से नेहरा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने भले ही 15-20 रन कमबनाये थे। पर टी20 में एक एक और प्रत्येक रन महत्वपूर्ण होता है।इसके बावजूद गेंदबाजी में हमारीशुरुआत बेहतरीन रही ।

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...