मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2015 के सत्र की शुरुवात अच्छी नहीं रही हो लेकिन मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 8 का अंत अपनी शानदार जीत के साथ किया. आईपीएल का आखिरी मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया जिसमे मुंबई इंडियंस ने आईपीएल चैंपियंस का ख़िताब अपने नाम किया.

यहाँ एक नज़र डालते हैं आईपीएल के अवार्ड व् रिकॉर्ड के आंकड़ों की ओर –

Advertisment
Advertisment

एक ही विरोधी टीम से जीता मुंबई इंडियंस ने आईपीएल का फाइनल मैच
मुंबई इंडियंस ने दूसरी बार आईपीएल का ख़िताब जीता ओर वोह भी उसी विरोधी टीम से जसके कि पहले जीता था यानि चेन्नई सुपर किंग्स से.

दूसरी बार भाग्यशाली- पार्थिव पटेल दूसरी बार आईपीएल खेला ,पहली वह चेन्नई की टीम के लिए आईपीएल के पहले सत्र में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था जिसमे चेन्नई टीम हार गयी थी. लेकिन इस बार मुंबई की टीम के लिए खेल रहे पार्थिक भी इस जीत का हिस्सा बने.

चैंपियन – मुंबई इंडियंस

रनर अप – चेन्नई सुपरकिंग्स

Advertisment
Advertisment

ऑरेंज कैप विजेता– डेविड वार्नर (सन राइज़र्स हैदराबाद) , 14 इन्निंग्स में 562 रन

पर्पल कैप विजेता– ड्वेन ब्रावो (चेन्नई सुपर किंग्स), 16 इन्निंग्स में  26 विकेट्स

उभरते खिलाडी– श्रेयस अय्यर, दिल्ली डेयर डेविल्स के लिए 14 इन्निंग्स में 439 रन

सबसे मूल्यवान खिलाडी– एंड्रे रुस्सेल्ल (कोल्कता नाइट राइडर्स)

कुल शतक – 4 (डी विलियर्स, क्रिस गेल, शेन वॉटसन, ब्रेंडन मैकुलम)

अधिकतम स्कोर – 133 – डी विलियर्स

तेज़ी से बनाये 50 रन – रुस्सेल्ल बनाम किंग्स XI पंजाब , हरभजन बनाम किंग्स XI पंजाब (19 गेंदों में)

अधिकतम छक्के लगाये– क्रिस गेल -38

अधिकतम चौके लगाये – डेविड वार्नर – 65  

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...