हैदराबाद बनाम कोलकाता: गौतम गम्भीर ने बना डाले कभी न टूटने वाले रिकार्ड्स 1

आज आईपीएल का 8 वाँ मैच सनराईजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच हैदराबाद में खेला गया, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद का प्रदर्शन काफी खराब रहा, टीम पुरे मैच के दौरान संघर्ष करती नजर आई बल्लेबाजी में सिर्फ इयान मोर्गन और विकेटकीपर नमन ओझा का बल्ला चला, तो गेंदबाजी में सिर्फ मुस्ताफिजुर रहमान ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन ये तीनों कोलकाता को जीतने से रोक नहीं सके.

कोलकाता नाईट राइडर्स के गेंदबाजो ने आज शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले हैदराबाद को पहले 142 के मामूली स्कोर पर रोक डाला और फिर कोलकाता की तरफ से कप्तान गम्भीर ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए 92 रनों की शानदार नॉट आउट पारी खेली, इसके साथ ही उन्होंने आज कई रिकार्ड्स अपने नाम जोड़ लिये है. गम्भीर के अलावा ओपनर बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने भी टीम की जीत में अहम योगदान निभाया और कोलकाता को दूसरी जीत दिला दिया.

Advertisment
Advertisment

यहाँ देखे इस मैच में बने कुछ रिकार्ड्स पर एक नजर:

->> गम्भीर ने आज सनराईजर्स के खिलाफ 92 रनों की नाबाद पारी खेली, जो गम्भीर का दूसरा टी-20 में उच्चतम स्कोर है, इससे पहले गम्भीर ने 2012 में बंगलौर के खिलाफ 93 रनों की पारी खेली थी.

->>गौतम गम्भीर ने आज अपने 5000 टी-20 रन पुरे किये, जिसके साथ ही वो ऐसा करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बने, इससे पहले सुरेश रैना (5971), रोहित शर्मा (5739) और विराट कोहली (5547) ऐसा कर चुके है.

->>आज गंभीर ने जैसे ही अपना अर्द्धशतक पूरा किया, उनके नाम 28 अर्द्धशतक जुड़ गये, जो किसी भी आईपीएल कप्तान द्वारा बनाये गये सबसे अधिक अर्द्धशतक है.

Advertisment
Advertisment

->> गंभीर ने अपने 199 मैच में 90 रनों की नॉट आउट पारी खेली, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

->>गौतम गंभीर टी-20 मैचो में बिना शतक पूरा किये सबसे अधिक बार 50+ रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गये है, दुसरे स्थान पर 40 बार ऐसा कारनामा करने वाले विराट कोहली है, गम्भीर ने 41 बार ऐसा किया है, मलिक-37, ड्यूमनी-33 और जैक कालिस 32 बार ऐसा कर चुके है.

->> इस साल आईपीएल के शुरुआत से अब तक गौतम गम्भीर ने 192 रन बना डाले है, जो 2016 आईपीएल में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे अधिक टी-20 रन है.

->> मोर्गन ने आज शानदार 50 रनों की पारी खेली, पिछले 10 पारियों में ये मोर्गन का पहला अर्द्धशतक है.

->> 5 वें विकेट के लिए मोर्गन और नमन ओझा के बीच 67 रनों की साझेदारी हुई, जो हैदराबाद की 5 वें विकेट की अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है.

->>डेविड वार्नर को आज आउट करने के साथ ही उमेश यादव वार्नर को तीसरी बार आउट कर चुके है, अब तक यादव ने वार्नर को 18 गेंदे डाली है, जिनमे उन्हें 28 रन पड़े है, तो 3 बार वार्नर उनके शिकार बने है.

->>आज किसी लक्ष्य का पीछा करते हुए गौतम गंभीर और रोबिन उथप्पा के बीच 9 वीं बार 50 से अधिक रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई, इससे पहले गौतम गम्भीर और वीरेंद्र सहवाग 9 बार ऐसा कर चुके है.

 

Krishna

मै कृष्णा सिंह sportzwiki में एडिटर के तौर पर कार्यरत हूँ, स्पोर्ट्स से शुरू से ही मेरा...