आईपीएल 9: धवन और युवराज की वजह से डेविड वार्नर को देखना पड़ा हार का मुहँ 1

आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गये मैच में टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, और हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी का निमन्त्रण दिया.

हैदराबाद पारी की शुरुआत डेविड वार्नर और शिखर धवन ने किया, दोनों ने पहले विकेट के लिए शानदार 67 रनों की साझेदारी निभाया, इस साझेदारी का अंत जयंत यादव ने वार्नर को बोल्ड कर करके किया, वार्नर ने 30 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 46 रन बनाये. वार्नर के बाद केन विलियम्सन बल्लेबाजी के लिए आये, उन्होंने धवन के साथ अभी सिर्फ 31 रन ही जोड़े थे, कि मिश्रा ने धवन को संजू सैमसन के हाथों कैच करा कर धवन की पारी का अंत किया, धवन ने 3 चौके की मदद से 37 गेंदों में 34 रनों की धीमी पारी खेली, धवन के आउट होने के बाद तो हैदराबाद की विकेट गिरने ही शुरू हो गये. पहले युवराज 8, फिर हेनरिक्स बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. दीपक हुड्डा ने 10 रनों का सहयोग दिया, लेकिन काल्टर नील ने उन्हें चलता किया, कुछ देर बाद दुसरे छोर से साथ न मिलने की वजह से विलियम्सन भी 24 गेंदों में 3 चौके की मदद से 27 रन बनाकर आउट हुये.उसके बाद पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 146 रन ही बना सकी.

Advertisment
Advertisment

पंजाब की तरफ से काल्टर नील और मिश्रा ने 6 की औसत से रन देकर 2 विकेट झटके, जबकि शमी, मोरिस और जयंत को 1-1 विकेट मिले.

हैदराबाद द्वारा दिए गये 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही, ओपनर मयंक अग्रवाल 9 गेंदों में 2 चौके की मदद से 10 रन बनाकर आउट हुए. अग्रवाल के आउट होने के बाद करुण नायर और क्विंटन डी कॉक के बीच दुसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी हुई, ये साझेदारी खतरनाक साबित होती उसके पहले ही हेनरिक्स ने नायर को बोल्ड कर इस पारी का अंत किया, नायर ने 17 गेंदों में 3 चौके की मदद से 20 रन बनाये, नायर के आउट होने के बाद उसी ओवर में हेनरिक्स ने डी कॉक को भी विकेट के पीछे नमन ओझा से कैच कराया, डी कॉक ने 31 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 44 रन बनाये.

डी कॉक के आउट होने के बाद संजू सैमसन और ऋषभ पन्त ने दिल्ली की बागडोर सम्भाला और सम्भलकर खेलना शुरू किया, दोनों ने कोई जोखिम नहीं उठाया और धीरे-धीरे टीम के लिए रन जोड़ते रहे. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 50 गेंदों में 72 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाया. ऋषभ पन्त ने 26 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 39 रन बनाये, तो संजू ने 26 गेंदों में 2 चौके की मदद से 34 रन बनाये और टीम को 7 विकेट से बड़ी जीत दिला दिया.

अगर इन सबके बीच हैदराबाद की हार की बात करे, तो हैदराबाद को हराने में शिखर धवन और युवराज सिंह ने मुख्य भूमिका निभाया, इन दोनों ने टीम के लिए नहीं खेला, जहाँ धवन दिल्ली के गेंदबाजो के खिलाफ टेस्ट खेल रहे थे, तो ऐसा ही कुछ हाल युवराज सिंह का भी रहा, जो टीम की हार का मुख्य कारण रहा, वहीं आज मुस्ताफिजुर का न चलना भी हार की बड़ी वजह रहा.

Advertisment
Advertisment

संछिप्त स्कोरबोर्ड:

हैदराबाद: 146/8, 20 ओवर में (वार्नर 46, धवन 34, मिश्रा 3-19-2)

दिल्ली: 150/3, 18.1 ओवर में (डीकॉक 44, ऋषभ 39, संजू 34)

परिणाम: दिल्ली 7 विकेट से विजयी.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...