IPL AUCTION 2020 : साई किशोर को नहीं मिला कोई भी खरीददार 1

कोलकाता में चल रहे IPL AUCTION 2020 की नीलामी में तमिलनाडु के प्रतिभाशाली स्पिनर साई किशोर को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है. क्रिकेट के कई जानकारों के अनुशार साई किशोर पर काफी टीमों की नजर होनी चाहि थी और तथा वह साई किशोर को टीम में शामिल करना चाहती थी पर ऐसा नहीं हुआ है.उनका बेस प्राइज 20 लाख रूपये होने के बावजूद उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला है.

 साई किशोर को इस आईपीएल ऑक्शन से काफी उम्मीदें थी

IPL AUCTION 2020 : साई किशोर को नहीं मिला कोई भी खरीददार 2

Advertisment
Advertisment

 

आईपीएल के जैसी टी20 लीग में दबाव में खेलने का अनुभव इस युवा खिलाड़ी के पास नहीं है. पर साई किशोर के अंदर प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. आईपीएल 2020 में साई किशोर को काफी उम्मीदें थीं पर दुर्भाग्यवश इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी को कोई खरीददार नहीं मिल सका है.

घरेलु क्रिकेट में है शानदार प्रदर्शन

IPL AUCTION 2020 : साई किशोर को नहीं मिला कोई भी खरीददार 3

साई किशोर तमिलनाडु के लिए घरेलु क्रिकेट खेलते हैं. किशोर का घरेलु स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन है. साई किशोर का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन है. साई किशोर ने अपने घरेलु स्तर में लिस्ट ए क्रिकेट में 20 मैच खेले हैं जहां उन्होंने 5 से भी कम की इकॉनमी से 26 विकेट लिए हैं वही अगर टी20 की बात करें तो किशोर ने टी20 करियर के 22 मैचों में 25 विकेट लिए हैं.

Advertisment
Advertisment

ipl AUCTION 2020 में साई किशोर को नहीं किया अपनी टीम में शामिल

IPL AUCTION 2020 : साई किशोर को नहीं मिला कोई भी खरीददार 4

तमिलनाडु के 23 वर्षीय प्रतिभाशाली स्पिनर साई किशोर को किसी टीम ने  करोड़ रुपये में खरीदा और अब वो आईपीएल 2020  में  खेलते नजर नहीं आएंगे. आईपीएल नीलामी में किशोर का बेस प्राइज 20 लाख रुपये था. साई किशोर को निराश होने की आवश्यकता नहीं हैं क्योंकि मौके आगे भी मिलते रहेंगे.