विश्व विख्यात टी20 क्रिकेट लीग बन चुकी इंडियन प्रीमियर लीग का हर सीजन एक से बढ़कर एक होता है। आईपीएल का क्रेज इसी कारण से फैंस के दिलों पर छाया रहता है। आईपीएल के 15वें सीजन को लेकर भी क्रेज साफ दिख रहा है। इस सीजन से पहले मेगा ऑक्शन जारी है।
बैंगलुरू में जारी है मेगा ऑक्शन
आईपीएल के मेगा ऑक्शन में जबरदस्त रोमांच छाया हुआ है। इस ऑक्शन प्रक्रिया में इस बार 8 नहीं बल्कि 10 फ्रेंचाइजी शामिल हैं, जो खिलाड़ियों को लेकर अपना पूरा दम दिखाती हुई नजर आ रही है।
फ्रेंचाइजी अपनी टीम के संयोजन को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद दिख रही है, जिसमें देश-विदेश के खिलाड़ियों को लेकर अपनी रणनीति के तहत बोली लगा रही हैं।
अजिंक्य रहाणे को मिल ही गया खरीददार
मेगा ऑक्शन में कुछ खिलाड़ी काफी अनुभवी भी शामिल हैं, जिसमें एक नाम भारत के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का देखने को मिला। रहाणे के नाम आईपीएल का अपार अनुभव तो है, लेकिन उन्हें ऑक्शन में काफी मुश्किलें हुई।
अजिंक्य रहाणे 1 करोड़ की बेस प्राइज में ही बमुश्किल कोलकाता नाइट राईडर्स की फ्रेंचाइजी के लिए 1 करोड़ की रकम के साथ जुड़े।
अजिंक्य रहाणे के पास है लंबा आईपीएल अनुभव
भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट बल्लेबाज बन चुके अजिंक्य रहाणे को आईपीएल का एक बहुत ही खास अनुभव है। अजिंक्य रहाणे इस लीग के पहले ही सीजन से खेल रहे हैं, जो अब तक राजस्थान रॉयल्स के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले हैं।
अजिंक्य रहाणे का साल 2016 तक तो बहुत ही बढ़िया प्रदर्शन रहता था, लेकिन इसके बाद से उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखी गई। रहाणे अब तक 151 आईपीएल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 31.52 की औसत से 3941 रन बनाए हैं।
Comments are closed.