छोटे भाई के मौत के सदमे से गुजर कर ऑटो चालक का बेटा आईपीएल नीलामी में रातोंरात बना करोड़पति 1

आईपीएल (Indian Premier League) ने कई खिलाड़ियों की जिंदगी बदल दी है। कई ऐसे खिलाड़ी आईपीएल में जब आए तो काफी गरीब थे, लेकिन आईपीएल (IPL) खेलते ही उन्होंने पैसे और शोहरत दोनों कमाए। उन्ही खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी इस सीजन राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) टीम का हिस्सा बना है। जिसके पिताजी आटो चालक थे, वहीं कुछ ही समय पहले उसके छोटे भाई ने आत्महत्या कर ली थी।

आटो चालक का बेटा बना करोड़पति

IPL

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2021 (IPL 2021) की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने एक ऐसे खिलाड़ी के लिए 1.20 करोड़ रुपये खर्च किए, जो की ना सिर्फ गरीब बल्कि फिलहाल सदमे से गुजर रहें हैं। हम बात कर रहें हैं चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) के बारे में जो की आगामी आईपीएल (IPL 2021) सीजन राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) की जर्सी पहने नजर आएंगे। चेतन सकारिया के पिताजी आटो चालक थे, हालांकि जब चेतन घरेलू क्रिकेट खेलने लगे तो उन्होंने आटो चलाना छोड़ दिया।

चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) आईपीएल नीलामी में रातोंरात करोड़पति बन गए लेकिन फिर भी उन्हें एक दुख है। दरअसल पिछले ही महीने उन्होंने अपना छोटा भाई खो दिया। अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस को सकारिया ने बताया कि आईपीएल नीलामी (IPL 2020) में 1.20 करोड़ रुपये की अप्रत्याशित बोली उनकी जिंदगी को बदल देगी, लेकिन उन्हें अपने भाई के खोने के बाद अभी भी खालीपन महसूस हो रहा है।

छोटे भाई ने पिछले महीने की आत्महत्या

छोटे भाई के मौत के सदमे से गुजर कर ऑटो चालक का बेटा आईपीएल नीलामी में रातोंरात बना करोड़पति 2

आईपीएल (IPL 2021) में आने के बाद अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए इंटरव्यू में सकारिया ने बताया-

Advertisment
Advertisment

‘’मेरे छोटे भाई ने जनवरी में सुसाइड की थी, मैं घर पर नहीं था, मैं उस समय सैयद मुश्ताक अली खेल रहा था, घर लौटने तक मुझे पता ही नहीं था कि वो गुजर गया है। तब भी, मेरे परिवार ने मेरे साथ यह खबर शेयर नहीं की थी। 

मैं उनसे राहुल के ठिकाने के बारे में पूछता था और वे मुझे बताते थे कि ‘वो बाहर गया है, उसकी गैरमौजूदगी मेरे लिए एक बड़ा खालीपन है, अगर वो आज यहां होता तो मुझसे ज्यादा खुश होता।’’

आसान नहीं है सकारिया का सफर

छोटे भाई के मौत के सदमे से गुजर कर ऑटो चालक का बेटा आईपीएल नीलामी में रातोंरात बना करोड़पति 3

क्रिकेट खेलने का सपना देखने वाले सकारिया के लिए अब तक का सफर इतना असन नहीं था। उनके मुताबिक दो साल पहले तक उनके पिता कांजीभाई टेंपो चला रहे थे। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि   उनके पास 5 साल पहले तक टेलिविजन सेट भी नहीं था।

उनका कहना है कि उन्हे क्रिकेट देखने के लिए या तो दोस्तों के घर जाना पड़ता था, या फिर इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के बाहर खड़ा होना पड़ता था। लेकिन जब से वह क्रिकेट खेलना शुरू किए तब से उनकी जिंदगी बदल गई।  पिछले आईपीएल सीजन (IPL 2020) के दौरान सकारिया आरसीबी के नेट्स गेंदबाज थे, इसके बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा-

”मैं उम्मीद कर रहा था कि इस बार मैं वहां रहूंगा, क्योंकि जब मैं यूएई में आईपीएल के दौरान आरसीबी के लिए नेट गेंदबाज के रूप में गया था, तो आरसीबी के कोच माइक हेसन और साइमन कैटिच ने मुझे बताया था कि मैंने किसी भी आईपीएल टीम का हिस्सा बनने के लिए सभी बॉक्स टिक कर दिए हैं।”

“आरसीबी ने मेरे लिए कोशिश नहीं की लेकिन किसी भी टीम के लिए चुना जाना मेरी लिए खुशी की बात है। मेरे पिता कभी नहीं चाहते थे कि मै (सकारिया) क्रिकेटर बनें, लेकिन उसी दौरान मेरे अंकल ने इसमें दखल दिया और जब मैं सौराष्ट्र के लिए नियमित गेंदबाज बन गया, तो उन्होंने अपने पिता से काम छोड़ने का अनुरोध किया।”

Ashish Yadav

We research, write and report – that’s our job.