IPL AUCTION 2022- ऑक्शन संपन्न होने के बाद गुजरात टाइटंस की टीम है तैयार, पहले मैच में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है फ्रेंचाइजी 1

क्रिकेट के गलियारों में पिछले दो दिन से सिर्फ और सिर्फ आईपीएल का नाम गूंज रहा था। टी20 क्रिकेट की सबसे बेहतरीन लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन से पहले मेगा ऑक्शन हुआ। ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जबरदस्त पैसों की बारिश हुई है।

आईपीएल ऑक्शन के बाद गुजरात ने भी कर ली तैयारी

इस ऑक्शन के बाद कई टीमें बदल गई हैं, तो साथ ही नई टीम भी तैयार हो गई है। शनिवार और रविवार को बैंगलुरू में हुए मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी के बीच दिलचस्प जंग चली। इन दो दिन में कुछ खिलाड़ी मायूस हुए तो कई खिलाड़ियों को करोड़पति बना दिया।

Advertisment
Advertisment

IPL AUCTION 2022- ऑक्शन संपन्न होने के बाद गुजरात टाइटंस की टीम है तैयार, पहले मैच में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है फ्रेंचाइजी 2

आईपीएल के इस बार होने वाले सीजन में 10 फ्रेंचाइजी शामिल हैं, जिन्होंने अपनी-अपनी टीमें तैयार कर ली हैं। जिसमें नई फ्रेंचाइजी की रूप में जुड़े गुजरात टाइटंस ने भी अपना खेमा इस ऑक्शन में पूरा तैयार कर लिया है।

गुजरात टाइटंस की टीम एक नजर में…

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल ऑक्शन से पहले हार्दिक पंड्या, राशिद खान और शुभमन गिल को रिटेन किया था। तो वहीं इस ऑक्शन में उन्होंने 20 खिलाड़ियों पर दांव लगाया। इस तरह से उन्होंने अपनी 23 सदस्यीय टीम तैयार कर ली है, तो डाले उनकी पूरी स्क्वॉड पर एक नजर

IPL AUCTION 2022- ऑक्शन संपन्न होने के बाद गुजरात टाइटंस की टीम है तैयार, पहले मैच में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है फ्रेंचाइजी 3

Advertisment
Advertisment

रिटेन खिलाड़ी

हार्दिक पांड्या (15 करोड़ रुपये)
राशिद खान (15 करोड़ रुपये) 
शुभमन गिल (8 करोड़ रुपये) 

ऑक्शन में खरीदें खिलाड़ी

मोहम्मद शमी (6.25 करोड़ रुपये)
जेसन रॉय (2 करोड़ रुपये)
लॉकी फर्ग्यूसन (10 करोड़ रुपये)
अभिनव सदरंगानी (2.6 करोड़ रुपये)
राहुल तेवतिया (9 करोड़ रुपये)
नूर अहमद (30 लाख रुपये)
आर साई किशोर (3 करोड़ रुपये)
डोमिनिक ड्रेक्स (1.10 करोड़)
जयंत यादव (1.70 करोड़ रुपये)
विजय शंकर (1.40 करोड़ रुपये)
दर्शन नालकांडे (20 लाख रुपये)
यश दयाल (3.2 करोड़ रुपये)
अल्जारी जोसेफ (2.40 करोड़ रुपये)
प्रदीप सांगवान (20 लाख रुपये)
डेविड मिलर (3 करोड़ रुपये)
रिद्धिमान साहा (1.90 करोड़ रुपये)
मैथ्यू वेड (2.40 करोड़ रुपये)
गुरकीरत सिंह (50 लाख रुपये)
साई सुदर्शन (20 लाख रुपये)
वरुण आरोन (50 लाख)

संभावित प्लेइंग-11

हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, जेसन रॉय, रिद्धीमान साहा, गुरकीरत सिंह, राहुल तेवटिया, डेविड मिलर, राशिद खान, लॉकी फर्गुसन, मोहम्मद शमी, वरुण आरोन