IPL AUCTION 2022- नीलामी के बाद सनराईजर्स हैदराबाद की ऐसी नजर आ रही है तस्वीर, डाले पूरी टीम पर एक नजर 1

क्रिकेट की सबसे पोपुलर टी20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन से पहले मेगा ऑक्शन पूरा होने के साथ ही सभी टीमों की तस्वीर साफ हो गई है। शनिवार और रविवार को हुए खिलाड़ियों के इस मेगा नीलामी में सभी फ्रेंचाइजी ने दिल खोलकर पैसा लुटाया और एक जबरदस्त दल तैयार कर लिया है।

सनराईजर्स हैदराबाद ने किया अपनी टीम का निर्माण

आईपीएल के मेगा ऑक्शन में 10 फ्रेंचाइजी शामिल थी, जिन्होंने अपनी योजना के अनुसार खिलाड़ियों का चयन किया। जहां कुछ खिलाड़ियों पर तो योजना काम कर गई, लेकिन कुछ प्लान उम्मीद के अनुरूप नहीं रह सके।

Advertisment
Advertisment

IPL AUCTION 2022- नीलामी के बाद सनराईजर्स हैदराबाद की ऐसी नजर आ रही है तस्वीर, डाले पूरी टीम पर एक नजर 2

इस बीच कुछ खुशी और कुछ निराशा के बीच सभी फ्रेंचाइजी ने अपना स्क्वॉड तैयार कर लिया है। जिसमें सनराईजर्स हैदराबाद ने भी नए सिरे से अपनी टीम का निर्माण किया है।

ऑरेंज आर्मी पर डालते हैं एक नजर…

सनराईजर्स हैदराबाद ने नीलामी में सबसे ज्यादा ध्यान युवा खिलाड़ियों को चुनने पर दिया और कुच अनुभवी और ज्यादातर युवा खिलाड़ियों के साथ 23 सदस्यीय स्क्वॉड खड़ी कर ली है। जिसमें केन विलियम्सन, अब्दुल समद और उमरान मलिक को पहले से रिटेन किया था।

सनराइजर्स हैदराबाद

Advertisment
Advertisment

तो इस आर्टिकल में डालते हैं ऑरेंज आर्मी पर एक नजर, उन्होंने किस तरह से खिलाड़ी किए हैं शामिल

 

रिटेन किए गए खिलाड़ी

केन विलियम्सन (14 करोड़ रुपये)
अब्दुल समद (4 करोड़ रुपये)
उमरान मलिक (4 करोड़ रुपये)

ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी

वॉशिंगटन सुंदर (8.75 करोड़)
निकोलस पूरन (10.75 करोड़ रुपये)
टी नटराजन (4 करोड़ रुपये)
भुवनेश्वर कुमार (4.2 करोड़ रुपये)
प्रियम गर्ग (20 लाख रुपये)
राहुल त्रिपाठी (8.5 करोड़ रुपये)
अभिषेक शर्मा (6.5 करोड़ रुपये)
कार्तिक त्यागी (4 करोड़ रुपये)
श्रेयस गोपाल (75 लाख रुपये)
जे सूचित (20 लाख रुपये)
एडेन मार्करम (2.60 करोड़ रुपये)
मार्को यानसेन (4.20 करोड़ रुपये)
रोमारियो शैफर्ड (7.75 करोड़ रुपये)
सीन एबट (2.40 करोड़ रुपये)
आर समर्थ (20 लाख रुपये)
शशांक सिंह (20 लाख रुपये)
सौरभ दुबे (20 लाख रुपये)
विष्णु विनोद (50 लाख रुपये)
ग्लेन फिलिप्स (1.50 करोड़ रुपये)
फैजलहक फारुकी (50 लाख रुपये)

संभावित प्लेइंग-11

केन विलियम्सन, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, श्रेयस गोपाल, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक