आरसीबी

आईपीएल 2020 ऑक्शन 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी. ड्राफ्ट 971 नामों में से फ्रेंचाइजियों ने 332 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है. अब सभी फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी टीमों को मजबूत करने के लिए खिलाड़ियों पर बोली लगाती नजर आएंगी. ऑक्शन में से 2 दिन पहले विराट कोहली ने पोस्ट करते हुए बताया है कि आगामी आईपीएल ऑक्शन के लिए टीम मैनेजमेंट आरसीबी को और मजबूत करने की पूरी कोशिश करेंगे.

विराट कोहली ने ऑक्शन से पहले फैंस से की अपील

https://www.instagram.com/p/B6KCinjhHpq/?utm_source=ig_web_copy_link

Advertisment
Advertisment

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के कप्तान विराट कोहली ने ऑक्शन से 2 दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, कि

“आप सभी आरसीबी फैंस, बोल्ड आर्मी को हैलो, पिछले कई सालों में आप सभी ने मुझे बहुत प्यार और सम्मान दिया है. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आईपीएल के अपकमिंग सीजन का ऑक्शन करीब है. मैं चाहता हूं आप सभी टीम को और मैनेजमेंट को सपोर्ट करें.

आईपीएल ऑक्शन के लिए हमने डिसकशन किया है और नीलामी से अपनी टीम को और भी ज्यादा मजबूत कर लेंगे. हमारी टीम की जो बेसिक जरुरतें हैं उन्हें हम नीलामी से पूरा करेंगे और आने वाला आईपीएल सीजन अच्छा होगा. मैंने पहले भी कहा फिर कह रहा हूं आप हमें सपोर्ट करते रहिए क्योंकि वह हमारे लिए अमूल्य है.”

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को मजबूत करनी होगी टीम

आईपीएल ऑक्शन

Advertisment
Advertisment

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए आईपीएल का 12वां सीजन बेहद निराशाजनक रहा. प्वॉइंट्स टेबल पर आखिरी यानि आठवें स्थान पर रहते हुए फ्रेंचाइजी ने आईपीएल से विदाई ली. अब आईपीएल 2020 में टीम मजबूती से वापसी करना चाहेगी. 12 खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद अब टीम के पास तीन बल्लेबाजों में कप्तान विराट कोहली , सलामी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और देवदत्त पदीक्कल हैं. 3 पेसर्स मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, नवदीप सैनी मौजूद हैं.

साथ ही युजवेंद्र चहल के रूप में मैच विनर स्पिनर गेंदबाज हैं. बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल और गुरकीरत मान सिंह, पवन नेगी, मोइन अली, वाशिंगटन सुंदर, के रूप में 4 स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर मौजूद हैं. जबकि तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर में एकमात्र शिवम दूबे ही मौजूद हैं.  बताते चलें, आईपीएल ऑक्शन 19 दिसंबर को 19 दिसंबर को 3.30 बजे से शुरु हो जाएगा.