IPL AUCTION 2022- रिद्धीमान साहा के ढल गए दिन, ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीददार 1
Image Credit By : Getty Images

आईपीएल को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह और जोश दिख रहा है। फैंस आईपीएल के 15वें सीजन के इंतजार में दिल थाम कर बैठे हैं, जो इंतजार कर रहे हैं। आईपीएल के इस सीजन से पहले फिलहाल बैंगलुरू में मेगा ऑक्शन जारी है।

आईपीएल का मेगा ऑक्शन बैंगलुरू में जारी

आईपीएल के मेगा ऑक्शन में जबरदस्त दमखम नजर आ रहा है। फ्रेंचाइजी कुछ खिलाड़ियों को लेकर काफी ज्यादा ही गंभीर नजर आ रही है, जिसमें वो एक के बाद एक खिलाड़ियों पर बोली लगा रही हैं।

Advertisment
Advertisment

IPL 2022 Mega Auction These 4 players of under 19 team india can be rained heavily on money

फ्रेंचाइजी कुछ नामों को लेकर तो जबरदस्त उत्साह दिखा रही हैं, लेकिन कुछ नामों की बोली में वो ज्यादा इंटरेस्ट नहीं ले रही हैं। जिसमें कुछ खिलाड़ियों को मायूस भी होना पड़ रहा है।

रिद्धीमान साहा को भी मिल गया खरीददार

भारत के कई अनुभवी खिलाड़ी इस ऑक्शन में शामिल हुए हैं, जिसमें एक नाम विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धीमान साहा का भी रहा। रिद्धीमान साहा को आईपीएल का कई साल का अनुभव है।

IPL AUCTION 2022- रिद्धीमान साहा के ढल गए दिन, ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीददार 2

Advertisment
Advertisment

इसी अनुभव के बाद भी रिद्धीमान साहा को लेकर किसी भी फ्रेंचाइजी में कोई दिलचस्पी नहीं दिखी। आखिर में रिद्धीमान साहा को अनसोल्ड होना पड़ा।

रिद्धीमान साहा को भी है आईपीएल का अच्छा अनुभव

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धीमान साहा आईपीएल में पहले ही सीजन से खेलते नजर आ रहे हैं। लेकिन रिद्धीमान साहा का प्रदर्शन वैसा नहीं रहा है, जैसा उनसे उम्मीदें की जाती रही हैं।

IPL AUCTION 2022- रिद्धीमान साहा के ढल गए दिन, ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीददार 3

साहा ने आईपीएल में 2008 से ही शुरुआत कर ली थी, जो कोलकाता नाइट राईडर्स, पंजाब किंग्स, सनराईजर्स हैदराबाद जैसी टीमों के लिए खेले हैं, जिसमें उन्होंने 133 मैच खेले हैं और 25 से भी कम औसत से 2110 रन बनाए हैं।