IPL 11: आईपीएल में एयरटेल दे रहा है अपने यूजर्स को जबरजस्त तोहफा 1

आईपीएल का आगाज आज होने जा रहा है और ऐसे में दर्शक और क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम में मैच देखने को बेताब हैं. तो इसी बीच सभी बड़ी कंपनियां भी दर्शकों के लिए बेहतरीन इंतजाम कर रहे हैं. इसमें अब एयरटेल ने भी दर्शकों को लुभाने के लिए एक बेहतरीन गेम खेला है जिससे दूसरी टेली कॉम कंपनियों को तगड़ा झटका लग सकता है. दरअसल भारती एयरटेल ने आईपीएल के सभी स्टेडियम में एक ख़ास सुविधा देने की बात साझा की है और इसका सीधे फायदा मैच देखने आये दर्शकों को होगा. आइये आपको बताते हैं क्या है एयरटेल का आईपीएल धमाका.

ipl-bharti-airtel-to-introduce-5g-services-in-all-the-stadiums

Advertisment
Advertisment

7 अप्रैल यानी आज आईपीएल का मुकाबला शुरू होने जा रहा है और इस महापर्व के लिए दर्शक पूरी तरह से बेताब हैं. तो आज उन सभी खेल प्रेमियों के लिए बेहद ख़ास दिन है और एक बेहतरीन सुभारंभ होगा. आईपीएल में एक तरफ खिलाड़ी अपनी टीम के लिए तैयारी कर रहे हैं तो वहीं बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने-अपने फंडे अपना रही हैं. इस कड़ी में अब टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने दर्शकों को लुभाने के लिए ख़ास कदम उठाया है. दरअसल एयरटेल ने आईपीएल के बीच ही अपना 5G प्लान लांच करने का प्लान किया है. उनका मानना है कि, यह 4G यूजर्स को हाई स्पीड देने का काफी बेहतरीन पल है.

ipl-bharti-airtel-to-introduce-5g-services-in-all-the-stadiums

दिलचस्प बात यह है कि, आईपीएल के पहले ही मुकाबले जो की चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है और इसके लिए वानखेड़े स्टेडियम  सुनिश्चित किया गया है. इसी के साथ स्टेडियम में आने वाले खेल प्रेमियों को एयरटेल की तरफ से शानदार ऑफर भी मिलने जा रहा है.

ipl-bharti-airtel-to-introduce-5g-services-in-all-the-stadiums

Advertisment
Advertisment

यह केवल वानखेड़े के लिए ही नहीं बल्कि सभी स्टेडियम में प्रदान किया जायेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें की, भारती एयरटेल पहली ऐसी कंपनी होगी जो की भारत में 5G नेट प्रदान करेगी.

तो आईपीएल के साथ ही एयरटेल भी एक ने इतिहास रचने जा रही है और 5G सर्विस देकर वह अपने प्रतिद्वंदी जियो को कड़ी टक्कर देती दिखेगी.