रोहित शर्मा

आईपीएल 2020 ऑक्शन बड़ा ही रोमांचक रहा. सभी फ्रेंचाइजियों ने टीमों को मजबूती देते हुए खिलाड़ियों को खरीदकर टीम में शामिल कर लिया है. अब सभी क्रिकेट प्रेमी आईपीएल 2020 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप दी जाती है.

अब तक आईपीएल के 12 सीजन खेले जा चुके हैं यानि 12 ऑरेंज कैप दी जा चुकी हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं आईपीएल इतिहास में अभी तक कुछ ऐसे बड़े खिलाड़ी भी मौजूद हैं जिन्हें ऑरेंज कैप नहीं मिल सकी है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 बड़े खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हें आज तक नहीं मिल पाई है ऑरेंज कैप.

Advertisment
Advertisment

           इन 5 बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिली है ऑरेंज कैप

1- महेंद्र सिंह धोनी

ऑरेंज

आईपीएल की दूसरी सबसे सफल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक अपनी टीम को 3 बार खिताब जिताया है. शानदार कप्तानी करने टीम के कप्तान धोनी अब तक आईपीएल में सर्वाधिक रन स्कोरर को मिलने वाली ऑरेंज कैप से दूर हैं.

जी हां, अनहोनी को होनी करने वाले धोनी सीएसके के लिए छक्के-चौकों की बारिश करते हैं लेकिन किसी भी सीजन  वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज नहीं रहे. हालांकि इसका सबसे बड़ा कारण है कि धोनी मध्य क्रम में बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आते हैं और उन्हें अधिक गेंदें नहीं मिलती है. ऐसे में उनका बड़े स्कोर बनाना मुश्किल हो जाता है.

मगर सिर्फ ऑरेंज कैप से धोनी की आईपीएल पफॉर्मेंस नहीं नापी जा सकती है. उन्होंने अब तक खेले 190 मैचों में 137.85 की स्ट्राइक रेट के साथ 23 अर्धशतकों की मदद से 4432 रन बनाए हैं.

Advertisment
Advertisment