steve smith

आईपीएल 2020 के 13वें सीजन की समाप्ति हो चुकी है, और आगामी वर्ष में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के टूर्नामेंट को लेकर फ्रेंचाइजी अपनी तैयारियों में जुट जाएंगी. फिलहाल साल 2021 में आयोजित होने वाले आईपीएल में अभी 5 से 6 महीने का लंबा समय है. लेकिन इससे पहले ही खिलाड़ियों के नीलामी को लेकर लोगों ने अभी से ही संभावनाएं जतानी शुरू कर दी है.

दरअसल आईपीएल फैंस को ये उम्मीद है कि आने वाले नए साल के पहले महीने में ही नीलामी की लिस्ट क्लियर हो सकती है. ऐसे में टीमें यह तय करेंगी कि, कौन से खिलाड़ियों को रिलीज करना है, और कौन से खिलाड़ियों को जारी रखना है. इस रिपोर्ट के जरिए 3 ऐसे कप्तानों पर नजर डालेंगे, जिन्हें अगले साल टीमें रिलीज कर सकती हैं.

Advertisment
Advertisment

राजस्थान रॉयल्स (स्टीव स्मिथ)

ipl

साल 2020 के इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स की टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. स्टीव स्मिथ की मेजबानी में खेल रही राजस्थान की टीम इस कदर फ्लॉप रही कि टीम पॉइंट टेबर से भी बाहर हो गई थी. एक दौर में ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी कप्तानी के साथ बड़ी पारी खेलने वाले स्टीव स्मिथ पूरे सीजन में खराब प्रदर्शन से जूझते रहे.

हालांकि आईपीएल में उनकी टीम के कई खिलाड़ियों ने अच्छे टारगेट बनाने की कोशिश की लेकिन स्टीव स्मिथ अपनी कप्तानी से लोगों को प्रभावित नहीं कर पाए, और न अपने बल्लेबाजी से अच्छा खेल दिखा सके. अब तक कप्तानी के तौर पर आईपीएल के इस सीजन में उन्होंने राजस्थान टीम से 14 मैच खेले और सिर्फ 311 रन बनाए.

स्टीव स्मिथ के इस प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि राजस्थान रॉयल्स आगामी वर्ष में नए कप्तान के साथ 14वें सीजन की शुरूआत करना चाहेगी, और स्टीव स्मिथ को रिलीज करने के बारे में सोच सकती है.

Advertisment
Advertisment