आईपीएल 2020

आज क्रिकेट में फैब-4 के तौर पर विराट कोहली, जो रूट, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ को माना जाता है. मगर यदि आप क्रिकेट में कुछ साल पीछे जाएंगे तो भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों का एक फैब-4 हुआ करता था जिसे आज भी क्रिकेट इतिहास में याद किया जाता है.

इस फैब-4 में राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण आते थे. इन चारों ही खिलाड़ियों ने विश्व क्रिकेट में अपना नाम सुनहरे अक्षरों से लिखवाया है. इन चारों खिलाड़ियों ने आईपीएल में भी हाथ आजमाया. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि इस फैब-4 का प्रदर्शन आईपीएल में कैसा रहा है.

Advertisment
Advertisment

           भारतीय फैब-4 का प्रदर्शन आईपीएल में कैसा रहा

1- सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट व एकदिवसीय क्रिकेट में अपने नाम का लोहा मनवाया. लेकिन टी20 फॉर्मेट में वह खुद अच्छी तरह ढ़ाल नहीं सके. इसका सबसे बड़ा कारण ये भी रहा कि जब इस फॉर्मेट की शुरुआत हुई थी तो इसे इतना तवज्जो नहीं मिला था.

हालांकि आज के वक्त में ये फॉर्मेट बाकी दोनों के जितना ही माना जाता है. अब यदि तेंदुलकर के आईपीएल करियर की बात करें तो आईपीएल 2008 में मुंबई इंडियंस ने खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था.

जहां खेले गए 78 मैचों में 38.83 के औसत के साथ 2334 रन बनाए हैं. इस दौरान सचिन ने 1 शतक और 13 अर्धशतक लगाए. 2013 तक मुंबई के साथ बतौर खिलाड़ी जुड़े रहने के बाद तेंदुलकर अब अपनी घरेलू फ्रेंचाइजी के साथ बतौर मैंटौर जुड़े हुए हैं. उन्हें आईपीएल के दौरान अक्सर मुंबई इंडिंयस की जर्सी में टीम के साथ देखा जाता है.

Advertisment
Advertisment