3 घंटे की मैच के लिए 1 चीयरलीडर्स को मिलती है इतनी मोटी रकम, एक सीजन के लिए अलग से मिलते है करोड़ो रूपये 1

आईपीएल हमेशा से ही सभी टूर्नामेंट से अलग साबित हुआ है. इसी के यह सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट भी है. कब कौन सी टीम बाजी मार लेती है पता तक नहीं चलता है. इसी के साथ आईपीएल की एक और ख़ास बात भी है. वो है इसकी चीयरलीडर. जब से आईपीएल शुरू हुआ है तब से चीयरलीडर की एक अलग ही भूमिका रही है.

चीयरलीडर को लेकर कई बार लोगों ने विरोध भी प्रकट किया है पर उनकी जगह आज भी बरकरार है. हर टीम के लिए अलग चीयरलीडर होते हैं. साथ ही जिस तरह टीम की ड्रेस अलग होती है उसी तरह उनकी ड्रेस भी अलग-अलग होती है. इस बार के आईपीएल में देंखे तो कोहली की अगुवाई वाली टीम में चीयरलीडर के तौर पर एक लड़की नहीं बल्कि लड़का है.

Advertisment
Advertisment

 चीयरलीडर्स बढाती हैं उत्साह 

3 घंटे की मैच के लिए 1 चीयरलीडर्स को मिलती है इतनी मोटी रकम, एक सीजन के लिए अलग से मिलते है करोड़ो रूपये 2

चीयरलीडर मैच के दौरान स्पेशल मोमेंट आने पर अपनी टीम तथा फैन्स का उत्साह बढ़ाने में सहायक होती हैं. उससे भी बड़ी बात यह है कि इनकी सैलरी सुन कर आपके होश उड़ जाएँगे. चीयरलीडर एक मैच में 6 हजार से 12 हज़ार रुपए तक कमाती है. इसके अलावा टीम के जीतने पर इन्हें 3 हजार रुपये फ्रेंचाइजी की तरफ से मिलते हैं.

विदेश से आती हैं चीयरलीडर्स 

Advertisment
Advertisment

3 घंटे की मैच के लिए 1 चीयरलीडर्स को मिलती है इतनी मोटी रकम, एक सीजन के लिए अलग से मिलते है करोड़ो रूपये 3
आईपीएल मैच में इन चीयरलीडर्स को अमेरिका, ब्रिटेन, मैक्सिको, य़ूक्रेन, फ्रांस से और कई भारत से भी होती हैं. ये चीयरलीडर्स पूरी तरह से प्रोफेशनल और किसी न किसा कोरियोग्राफी ग्रुप से जुड़ी होती हैं.

कौन सी टीम कितने में खरीदती है चीयरलीडर्स को……..

3 घंटे की मैच के लिए 1 चीयरलीडर्स को मिलती है इतनी मोटी रकम, एक सीजन के लिए अलग से मिलते है करोड़ो रूपये 4दिल्ली डेयरडेविल्स अपने चीयरलीडर्स को एक मैच के लिए 9,700 रुपए देती है. टीएसएम स्पोर्ट्स डॉट के अनुसार इनकी सालाना सैलरी 2.5 लाख रुपए के आसपास होती है. इनकी चीयरलीडर्स सफ़ेद रंग के नीले स्ट्रिप वाली ड्रेस पहनती हैं.

3 घंटे की मैच के लिए 1 चीयरलीडर्स को मिलती है इतनी मोटी रकम, एक सीजन के लिए अलग से मिलते है करोड़ो रूपये 5

चेन्नई सुपर किंग्स अपने चीयरलीडर्स को एक मैच के लिए 10,000 रुपए देती है. टीएसएम स्पोर्ट्स डॉट के अनुसार इनकी सालाना सैलरी 2.5 लाख रुपए के आसपास होती है. इनकी चीयरलीडर्स पीले और नीले रंग की ड्रेस में नजर आती हैं.

3 घंटे की मैच के लिए 1 चीयरलीडर्स को मिलती है इतनी मोटी रकम, एक सीजन के लिए अलग से मिलते है करोड़ो रूपये 6

सनराइजर्स हैदराबाद अपने चीयरलीडर्स को एक मैच के लिए 10,000 रुपए देती है. टीएसएम स्पोर्ट्स डॉट के अनुसार इनकी सालाना सैलरी भी 2.5 लाख रुपए के आसपास होती है. इनकी चीयरलीडर्स नारंगी और काले रंग की ड्रेस पहनती हैं.

3 घंटे की मैच के लिए 1 चीयरलीडर्स को मिलती है इतनी मोटी रकम, एक सीजन के लिए अलग से मिलते है करोड़ो रूपये 7

किंग्स इलेवन पंजाब अपने चीयरलीडर्स को एक मैच के लिए 9,500 रुपए देती है. टीएसएम स्पोर्ट्स डॉट के अनुसार इनकी सालाना सैलरी भी 2.5 लाख रुपए के आसपास होती है. इनकी चीयरलीडर्स सफ़ेद और लाल रंग ड्रेस में दिखने को मिलती हैं.

3 घंटे की मैच के लिए 1 चीयरलीडर्स को मिलती है इतनी मोटी रकम, एक सीजन के लिए अलग से मिलते है करोड़ो रूपये 8

राजस्थान रॉयल्स अपने चीयरलीडर्स को एक मैच के लिए 11,500 से 12,000 रुपए तक देती है. टीएसएम स्पोर्ट्स डॉट के अनुसार इनकी सालाना सैलरी 3 लाख 20 हजार रुपए के आसपास होती है. इनकी चीयरलीडर्स नीले रंग की ड्रेस पहनती हैं.

3 घंटे की मैच के लिए 1 चीयरलीडर्स को मिलती है इतनी मोटी रकम, एक सीजन के लिए अलग से मिलते है करोड़ो रूपये 9

मुंबई इंडियन्स अपने चीयरलीडर्स को एक मैच के लिए 16,000 रुपए तक देती है. इसी के साथ मैच जीतने पर 6,500 बोनस के रूप में भी शामिल होता है. टीएसएम स्पोर्ट्स डॉट के अनुसार इनकी सालाना सैलरी 8 लाख रुपए के आसपास होती है. इनकी चीयरलीडर्स भी नीले रंग की ड्रेस  नजर आती है.

3 घंटे की मैच के लिए 1 चीयरलीडर्स को मिलती है इतनी मोटी रकम, एक सीजन के लिए अलग से मिलते है करोड़ो रूपये 10

रॉयल चैलेंजर बंगलौर के  चीयरलीडर्स की सालाना सैलरी भी 5 लाख रुपए के आसपास होती है. इसी के साथ मैच जीतने पर इन्हें 50 डॉलर बोनस के रूप में मिलते हैं. इनकी चीयरलीडर्स सफेद रंग में नीले और लाल रंग के डिजाईन वाली ड्रेस पहनती हैं.

3 घंटे की मैच के लिए 1 चीयरलीडर्स को मिलती है इतनी मोटी रकम, एक सीजन के लिए अलग से मिलते है करोड़ो रूपये 11

कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम अपने चीयरलीडर्स को एक मैच के लिए 20,000 रुपए देती है. इसी के साथ मैच जीतने पर 6,500 बोनस के रूप में भी शामिल होता है. टीएसएम स्पोर्ट्स डॉट के अनुसार इनकी सालाना सैलरी भी 11 लाख रुपए के आसपास होती है. इनकी चीयरलीडर्स गाढ़े नीले रंग की ड्रेस पहनती हैं.