बैंगलोर के खिलाफ धोनी का 'रजनीकांत' बनना टीम को कैसे पड़ा भारी, यहां जाने 1

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में बैंगलोर ने बाजी मार ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली की टीम ने 20 ओवर में 161 रन बनाए. देखने में तो ये लक्ष्य काफी छोटा लग रहा था, लेकिन जिस तरह से चेन्नई सुपर किंग्स ने इस पूरे आईपीएल में बल्लेबाजी की है. उनके लिए ये लक्ष्य पहाड़ जैसा लगना लाजमी था.

चेन्नई जब इस लक्ष्य का पीछा करने आई तब सबको लगा शेन वाटसन का बल्ला आज तो चलेगा ही. लेकिन इस खिलाड़ी का बल्ला इस सीजन पूरी तरह से खमोश रहा है. ऐसा लग रहा है उम्र अब इस खिलाड़ी के खेल के आड़े आ रही है.  बैंगलोर के लिए 9 साल बाद वापसी करने वाले डेल स्टेन का जलवा इस मैच में भी रहा और उन्होंने वाटसन को शुरू में ही चलता कर दिया.

Advertisment
Advertisment

केदार, रैना और फाफ डु प्लेसिस शानदार भूमि पूजन करते हैं

बैंगलोर के खिलाफ धोनी का 'रजनीकांत' बनना टीम को कैसे पड़ा भारी, यहां जाने 2

इसके बाद चेन्नई टीम के बल्लेबाज केदार जाधव, फाफ डु प्लेसिस और सुरेश रैना कब आते हैं कब जाते हैं पता ही नहीं चला. फिर थ्री डाइमेंशनल प्रदर्शन ना करने की वजह से विश्व कप की भारतीय टीम से बाहर किए गए अंबाती रायडू का मैदान पर साथ देने टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आते हैं.

जैसे ही खिलाड़ी मैदान पर कदम रखता है वैसे ही पूरा स्टेडियम धोनी-धोनी चिल्लाने लगता है. बस यहीं वो गलती हो जाती है जिस वजह से चेन्नई ये मैच हारती है.

खुद को रजनीकांत समझना धोनी को पड़ गया महंगा 

बैंगलोर के खिलाफ धोनी का 'रजनीकांत' बनना टीम को कैसे पड़ा भारी, यहां जाने 3

Advertisment
Advertisment

रायडू 29 गेंद में 29 रन बनाकर चहल के शानदार गेंद का शिकार बन जाते हैं. फिर जडेजा को उपर भेजा जात है ताकि वो लंबे-लंबे छक्के लगाएंगे. लेकिन ये खिलाड़ी अपने चिर परिचित अंदाज में आउट होकर वापस लौट जाता है. इसके बाद बल्लेबाजी करने आते हैं ड्वेन ब्रावो इस खिलाड़ी के बारे में जब मैंने विकिपीडिया पर सर्च किया तो मुझे पता चला ये खिलाड़ी ऑलराउंडर है.

लेकिन धोनी के आत्मा में रजनीकांत आकर बस गए थे. उनकी चाहत थी वो खुद मैच को खत्म करें और इस चक्कर में उन्होंने तीन सिंगल मिस कर दिए. और चेन्नई मैच एक रन से हार गई.

बैंगलोर के खिलाफ धोनी का 'रजनीकांत' बनना टीम को कैसे पड़ा भारी, यहां जाने 4

 

रजनीकांत जैसे फिल्मों में अकेले 100 गुंडों को मारते हैं शायद धोनी के जहन में भी यही चल रहा था. लेकिन धोनी भूल गए ये टीम गेम है. किसी एक खिलाड़ी का खेल नहीं. उनका सिंगल ना लेना उनकी टीम को भारी पड़ गया. उनकी खतरनाक पारी के बावजूद उनकी टीम मैच सिर्फ एक रन से हारी.

अब आपको कुछ फैक्ट बताते हैं

Dhoni was the first Indian to hit 200 sixes in IPL

ड्वेन ब्रावो का आईपीएल में स्ट्राइक रेट 128 का है. इस खिलाड़ी ने 5 अर्धशतक बनाए हैं. सर्वाधिक स्कोर इस खिलाड़ी का 70 है. पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस खिलाड़ी का 30 गेंदों में बनाया गया 68 रन कौन भूल सकता है. इतनी तो काबिलियत है इस खिलाड़ी में छक्का नहीं तो सिंगल रोटेट कर ही सकता था.

 ‘बाकी माही तो माही हैं’

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.