जब IPL में Gautam Gambhir ने MS Dhoni के सपने को कर दिया था चकनाचूर, दोनों के बीच रहा है 36 का आंकड़ा 1

IPL 2022: IPL यानि इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन दिलचस्प होने वाला है. इस बार Lucknow और Ahmedabad, दो नई franchise का टी20लीग में पदार्पण होने जा रहा है. वहीं, लखनऊ टीम ने एंडी फ्लावर को कोच बनाने के बाद पूर्व सलामी बल्लेबाज Gautam Gambhir को मेंटोर बनाया है. गंभीर IPL के सफल कप्तानों में से एक हैं जो MS Dhoni के सपने को चकनाचूर कर चुके हैं.

आईपीएल के सफल कप्तान हैं गंभीर

Advertisment
Advertisment

गौतम गंभीर ने मेंटोर बनाये जाने के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका का धन्यवाद दिया है. गौरतलब है कि MS Dhoni की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2021 की विजेता टीम रही है. इसके साथ ही धोनी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद सबसे सफल कप्तान बन गए जिनके नाम 4 IPL खिताब दर्ज है.

अब तक Rohit Sharma, Mumbai Indians को सर्वाधिक 5 बार खिताब जीता चुके हैं. इन दोनो के बाद सफल कप्तानों की लिस्ट में पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज Gautam Gambhir का नाम आता है जिन्होंने दो बार KKR को चैंपियन बनाया है. गंभीर ने पहली बार केकेआर को चैंपियन बनाने के लिए धोनी के सपने को चकनाचूर कर दिया था वर्ना MS Dhoni रोहित के समकक्ष खड़े होते.

टीम इंडिया को दो वर्ल्ड कप दिलाने में निभाई अहम भूमिका

Gautam Gambhir Mahendra Singh Dhoni
Gautam Gambhir Mahendra Singh Dhoni (FILE PHOTO)

टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वन डे 2011 विश्व कप में एमएस धोनी की कप्तानी में Team India चैंपियन बनी थी. धोनी को चैंपियन कप्तान बनाने में गौतम गंभीर का बड़ा हाथ रहा है. 2007 टी20 वर्ल्ड के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ पूर्व सलामी बल्लेबाज ने 54 गेंद पर 75 रन रनों का पारी खेली थी जबकि श्रीलंका के खिलाफ 2011 विश्व कप के फाइनल में गंभीर ने 97 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को संकट से उबारते हुए विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन आईपीएल में गंभीर जब कप्तान एमएस धोनी के खिलाफ केकेआर की अगुआई करते हुए मैदान में उतरे तो भारी पड़ गए. एक तरफ धोनी CSK को लगातार तीसरा ट्रॉफी दिलाने की कोशिश कर रहे थे दूसरी तरफ गंभीर अपनी फ्रेंचाइजी केकेआर को पहली.

2012 में धोनी का तोड़ा था सपना

KKR IPL Winer 2012

Advertisment
Advertisment

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स और गौतम गंभीर के नेतृत्व वाली केकेआर फाइनल खेलने के लिए चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में उतरी. इस मैच को देखने स्टैंड्स में पहुंचे बॉलीवुड के बादशाह सह केकेआर के मालिक शाहरुख खान अपनी टीम का सपोर्ट कर रहे थे. सीएसके ने कोलकाता के सामने 191 रन का विशाल लक्ष्य रखा जिसे गंभीर की टीम ने मनविंदर बिस्ला 89 रन और कैलिस के 69 रनों की बदौलत दो गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर अपने पहले खिताब को चूमा. गौतम गंभीर ने फाइनल जीतने के साथ ही एमएस धोनी के लगातार तीन ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर कर दिया था.

गंभीर का है शानदार करियर

जब IPL में Gautam Gambhir ने MS Dhoni के सपने को कर दिया था चकनाचूर, दोनों के बीच रहा है 36 का आंकड़ा 2

Gautam Gambhir ने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत 1999 में की थी. दिसंबर 2018 में क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले गंभीर ने 56 टेस्ट मैचों में 4154 रन, 147 वनडे में 5238 और 37 टी20 में 932 रन बनाए. गंभीर के नाम टेस्ट में 9 जबकि वनडे में 11 शतक है. गौतम टेस्ट क्रिकेट में लगातार 11 पारियों में 50 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे. वहीं, फर्स्ट क्लास में 15 हजार और लिस्ट ए क्रिकेट में 10 हजार से अधिक रन बनाए. वहीं, आईपीएल में 154 मैच खेलते हुए गंभीर ने 31.23 की औसत और 123.88 की स्ट्राइक रेट से 4213 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 36 अर्धशतक निकले हैं.