10 दिन बाद ही अगले आईपीएल के लिए भरे जायेंगे प्रायोजकों के टेंडर 1

आज आईपीएल का फाइनल 21 मई को राजीव गाँधी अन्तराष्ट्रीय स्टेडियम में पुणे सुपरजायंट व मुंबई इंडियन के बीच खेला जायेगा. इस आईपीएल की समाप्ति के बाद अगले आईपीएल की तैयारीया 10 दिन बाद 30 मई से ही शुरु हो जाएगी. इस बात की पुष्टि कल खुद आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने कर दी है. कल हैदराबाद देर रात तक आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक चली. जिसमे ये फैसला लिया गया है की अगले आईपीएल के लिए प्रायोजकों का टेंडर के लिए फॉर्म 30 मई से ही भर दिए जायेंगे.आईपीएल फाइनल से पहले आया धोनी की राइजिंग पुणे सुपरजायंट को लेकर रोहित शर्मा का चौकाने वाला बयान

ये निर्णय लिया गया बैठक में 

Advertisment
Advertisment

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की कल चली बैठक में यह निर्णय लिया गया कि टूर्नामेंट के 10 वें संस्करण के समापन के 10 दिन बाद,ही 31 मई 2017 को आईपीएल खिताब के प्रायोजको के लिए निविदा शुरू हो जाएगी टूर्नामेंट की इवेंट सर्विस अनुबंध के लिए ‘प्रस्ताव के लिए अनुरोध (आरएफपी)’ के लिए निविदा शुरू करने की तिथि के रूप में 12 जून को निर्णय लिया गया है.

ये दिग्गज मौजूद थे बैठक में  

इस बैठक में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्य व बीसीसीआई के प्रशासक  समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री विनोद राय, श्री विक्रम लिमये,और डायना एडलजी, उपस्थित थे.

फाइनल के लिए की गई है भव्य तैयारिया आयेंगे कई  ‘वीआईपी’ लोग 

Advertisment
Advertisment

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्यों ने आईपीएल फाइनल के लिए भव्य तैयारियां की गई है. कई ‘वीआईपी’ लोगो को आईपीएल के फाइनल को देखने के लिए निमंत्रण दिया गया हैं और आज का मैच देखने के लिए बीसीसीआई ने आईसीसी के चेयरमैन  शशांक मनोहर को भी दिया गया है.

दोनों टीमे है तैयार 

आइपीएल-10 का खिताबी मुकाबला रविवार को राजीव गांधी स्टेडियम में महाराष्ट्र की दो टीमों मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के बीच होगा इसमें जहां मुंबई अनुभव में भारी है तो पुणे सुपरजाइंट को मनोवैज्ञानिक बढ़त मिली हुई है. मुंबई आइपीएल के 10 संस्करणों में खेलते हुए चौथी बार फाइनल में पहुंची है और तीसरी बार खिताब जीतने की कोशिश करेगी, जबकि सुपरजाइंट अपने दूसरे और आखिरी संस्करण में ही फाइनल में पहुंचने में कामयाब हो गई. यही नहीं उसने इस सत्र में अपना यह सफर तय करने में मुंबई को तीन बार पराजित किया दोनों लीग मैचों और क्वालीफायर-1 में मुंबई को हराने के बाद निश्चित तौर पर इस टीम के हौसले बुलंद होंगे. पिछले सत्र में भी इन दोनों के बीच दो मुकाबले हुए थे जिसमें दोनों ने एक-दूसरे के घरेलू मैदानों में जीत दर्ज की थी.आईपीएल के दौरान देश के कप्तान विराट कोहली को मिला एक और फैन, कोहली ने खुद ट्वीट कर किया तारीफ

मुंबई बन चुकी है दो बार आइपीएल चैम्पियन

मुंबई वर्ष 2013 और 2015 में चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर आइपीएल चैंपियन रही थी, जबकि 2010 के फाइनल में उसे इसी टीम से पराजय का सामना करना पड़ा था. 2013 में मुंबई ने चेन्नई को 23 जबकि 2015 में 41 रन से पराजित किया था.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul