आईपीएल 2020

कोरोना वायरस के कारण आईपीएल को रोकना पड़ रहा है. जिसके कारण क्रिकेट बोर्ड और फैन्स दोनों बहुत ज्यादा परेशान है. हालाँकि मौजूदा समय में सावधानी बरतते हुए इस सीजन को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है. आज आईपीएल गवर्निग काउंसिल के मीटिंग में बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजी ने 6 से 7 विकल्प का रास्ता तैयार किया है.

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के मीटिंग में तय किये गये 6-7 विकल्प

आईपीएल गवर्निग काउंसिल के मीटिंग में बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजी ने सोचे 6 से 7 विकल्प 1

भारत में कोरोना वायरस का प्रभाव लगातार बढता जा रहा है. अब तक इसके 88 मरीज मिल चुके हैं. जबकि 2 लोग अपनी जान भी इससे गँवा चुके हैं. जिसके कारण अब इसे गंभीरता से लिया जा रहा है. स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है. आज मुंबई में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक थी.

Advertisment
Advertisment

जिसमें आईपीएल फ्रेंचाइजी और बीसीसीआई के अधिकारी बैठे हुए थे. इसी बैठक में आईपीएल को कराने के 6 से 7 विकल्प पर काम किया गया है. जिसमें से एक हैं की टीमों को दो ग्रुप में बाँट दिया जाये और दो टॉप टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएँ. उसके अलावा विश्व कप के फ़ॉर्मेट पर भी आईपीएल 2020 को कराया जा सकता है. जिसपर बहुत बड़ी चर्चा हुई है.

कई और अहम विकल्प पर भी बैठक में हुई चर्चा

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल

यदि रिपोर्ट्स की माने तो यदि आईपीएल 2020 की शुरुआत 20 अप्रैल तक भी हो जाती है तो मैचों की संख्या में कमी ना करके एक दिन में 2 मैच कराये जाने का विकल्प भी खुला रखा गया है. जिसपर तेजी से काम किया जा सकता है. हालाँकि इन सभी विकल्प पर काम करने के लिए एक अहम चर्चा ये हैं की सरकार जल्द से जल्द इस वायरस को फैलने से रोक पायें.

किंग्स इलेवन पंजाब के को ओनर नेस वाडिया ने कहा मौजूदा समय में बोर्ड, फ्रेंचाइजी या आईपीएल गवर्निंग काउंसिल कोई भी नुकसान झेलने के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने माना की हमारे द्वारा हरसंभव प्रयास किया जायेगा. पीटीआई के मुताबिक इस बैठक में कई अहम मुददों को लेकर चर्चा की गयी है.

Advertisment
Advertisment

अहम खिलाड़ी करेंगे इस आईपीएल के दौरान वापसी

आईपीएल गवर्निग काउंसिल के मीटिंग में बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजी ने सोचे 6 से 7 विकल्प 2

अबकी बार का आईपीएल इस लिए भी फैन्स के लिए खास होने वाला है क्योंकि लंबे समय के बाद महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट खेलते हुए नजर आयेंगे. चोट के बाद रोहित शर्मा भी इसी लीग से वापसी करेंगे. उसके अलावा एबी डिविलियर्स और सुरेश रैना जैसे खिलाड़ी भी अब खेलते हुए नजर आने वाले हैं. इन दिग्गजों के वापसी के कारण आईपीएल 2020 बहुत ज्यादा खास होने वाला है.