IPL UPDATE: आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल को रोडमैप के लिए वक्त चाहिए 1

मुंबई, 22 नवंबर; इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चैयरमेन राजीव शुक्ला ने मंगलवार को कहा कि अगले संस्करण के रोडमैप को अंतिम रूप देने के लिए लीग की गवर्निग काउंसिल को समय की जरूरत है। शुक्ला हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) बैठक की और कोई जानकारी देने से बचते नजर आए।

शुक्ला ने इस बैठक की अध्यक्षता की थी। बैठक के बाद उन्होंने कहा, “बैठक अच्छी हुई। इस बैठक का मकसद टीम के मालिकों को बुलाना और आईपीएल के बारे में उनके विचार जानना था।”

Advertisment
Advertisment

यह बैठक सर्वोच्च अदालत द्वारा गठित की गई प्रशासकों की समिति (सीओए) की मौजूदगी में आयोजित की गई।

शुक्ला ने कहा, “खिलाड़ियों की संख्या, खिलाड़ियों का वेतन, हिस्सा लेने वाली टीम, इन सभी मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके अलावा स्थल, और नीलामी तथा उद्घाटन समारोह की तारीखों पर भी बात हुई।”

चेयरमैन ने कहा, “मेरा मानना है कि आने वाले दिनों में गवर्निग काउंसिल तारीखों पर अंतिम फैसला लेगी। आईपीएल में आठ टीमें होंगी या 10 इस पर भी बात हुई। अधिकतर फ्रेंचाइजियां चाहती हैं कि आठ टीमें ही रहें।”

शुक्ला ने एक टीम द्वारा रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की संख्या के बारे में साफ तौर पर कुछ नहीं कहा।

Advertisment
Advertisment

उन्होंने कहा, “इस समय, जब तक हम फैसला नहीं ले लेते कि कितने खिलाड़ियों को रिटेन करना है, तब तक मैं इस पर कुछ भी नहीं कह सकता।”

उन्होंने कहा, “कई फ्रेंचाइजियों का मानना है कि रिटेंशन और मैच का अधिकार उन्हीं को दिया जाना चाहिए, इसलिए इस पर फैसला नहीं हुआ है।”

शुक्ला ने कहा, “हमने फ्रेंचाइजियों से उनके सुझाव मांगे हैं। किसी ने कहा है तीन, किसी ने पांच और किसी ने इससे ज्यादा भी कहा है। किसी ने एक खिलाड़ी भी कहा है। इसलिए जिसके पक्ष में ज्यादा लोग होंगे उस पर ध्यान देंगे।”

बैठक में आठ टीमों के मालिक और शीर्ष प्रबंधन के अधिकारी हिस्सा लेने आए थे।