आईपीएल से फायदा लेकर इस दिग्गज खिलाड़ी ने भरी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की हुंकार 1

आईपीएल में शुरूआत से ही सभी देशों के खिलाड़ी खेलते नजर आए हैं लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की इतनी ज्यादा उपलब्धता नहीं देखी गई है। लेकिन इस आईपीएल के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को खेलने की छूट दी। जिसके बाद इस आईपीएल के ऑक्शन में इंग्लैंड के खिलाड़ी शामिल हुए और सभी खिलाड़ियों को किसी ना किसी टीम ने अपनी टीम में शामिल किया।

इंग्लैंड के खिलाडी दिखा रहे हैं अपना जलवा

Advertisment
Advertisment

इस आईपीएल में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के आठ खिलाड़ी खेलते हुए नजर आए जिसमें ज्यादातर खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। इनमें सबसे ज्यादा इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स से प्रभावित किया है जो राईजिंग पुणे सुपरजॉइंट की तरफ से खेल रहे हैं। बेन स्टोक्स ने गेंद और बल्ले दोनों से अपनी टीम को अहम योगदान दिया है। वहीं क्रिस वोक्स ने कोलकाता नाइट राईडर्स की तरफ से खेलते हुए लगातार खेल रहे हैं। इसको लेकर केविन पीटरसन ने माना, कि आईपीएल से इंग्लैंड के खिलाड़ियों को फायदा होगा।इंग्लैंड के इस गेंदबाज ने किया ऐसा कारनामा, जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत ही कम देखने को मिलता है

आईपीएल से मिलेगा इंग्लैंड को फायदा

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों की आईपीएल में खेलने को लेकर कहा कि “इंग्लैंड के खिलाड़ियों का चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आईपीएल में खेलना बहुत फायदा करेगा। इंग्लैंड के खिलाड़ी वहां सभी इंटरनेशनल क्रिकेटरों के साथ खेल रहे हैं जिससे उन्हें दूसरी टीमों के खिलाड़ियों को समझने में मदद मिलेगी। और यहीं चीज इंग्लैंड को फायदा करेगी।”

स्टोक्स के कायल हुए केपी

Advertisment
Advertisment

बेन स्टोक्स के आईपीएल के प्रदर्शन को लेकर केपी ने कहा कि “बेन स्टोक्स एक बेजोड़ खिलाड़ी बनते जा रहा हैं। स्टोक्स धीरे-धीरे जिम्मेदार होते जा रहे हैं, साथ ही वो अनुभवी भी बनते जा रहे हैं। स्टोक्स के रूप में इंग्लैंड को एक बड़ा खिलाड़ी मिला है और मुझे इनसे बहुत उम्मीद है। इनका आईपीएल में लगाया गया शतक उन सब बातों को साबित करता है।” इंग्लैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद टीम पर बरसे आयरलैंड के कप्तान पोटरफील्ड

इंग्लैंड जीत सकता हैं चैंपियंस ट्रॉफी

इंग्लैंड टीम की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की संभावना पर केपी ने कहा कि “इंग्लैंड टीम ने पिछले कुछ समय से 50-50 ओवर के खेल में भी शानदार प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड टीम के पास अच्छे बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाज भी कुछ शानदार है जो इंग्लैंड की कंडिशन में चैंपियंस ट्रॉफी में अपना कमाल दिखा सकते हैं। ऐसे टीम को देखते हुए इंग्लैंड के पास इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में जीतने का सुनहरा मौका है।”