आखिर आईपीएल में मैथ्यू वेड को क्यों नहीं खेलने का मिलता है मौका, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताई वजह 1

Indian Premier Leauge: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के सेमीफाइनल में लगभग जीती हुई मुकाबले को पाकिस्तान (Pakistan) के जबड़े से छिनने वाले ऑस्ट्रेलिया (Austrelia) के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) सुर्खियों में हैं. मैथ्यू वेड ने सेमीफाइनल में शाहीन अफीरीदी के ओवर में लगातार तीन छक्के लगाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत दिलाते हुए पहली बार फाइनल में पहुंचाया था. वहीं, विस्फोटक बल्लेबाजी के बावजूद आईपीएल (IPL) में इस खिलाड़ी के नहीं खेलने का कारण पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने बताया है.

वेड को आईपीएल में मौका देने की मांग

आखिर आईपीएल में मैथ्यू वेड को क्यों नहीं खेलने का मिलता है मौका, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताई वजह 2

Advertisment
Advertisment

आईसीसी टी20 के सेमीफाइनल मे धमाकेदार बल्लेबाजी कर ऑस्ट्रेलिया को जीताने वाले मैथ्यू वेड को फैंस आईपीएल में मौका देने की मांग कर रहे हैं. खुद मैथ्यू वेड लंबे समय से आईपीएल में खरीदार का इंतजार कर रहे हैं लेकिन उन्हें अब तक मौका नहीं मिल पा रहा है. वहीं, वेड के आईपीएल में नहीं खेलने को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने वजह बताई है. हॉग ने बताया है कि आखिर क्यों मैथ्यू वेड को आईपीएल (IPL) में अभी तक नियमित तौर पर मौका नहीं मिला पाया है.

हॉग ने बताई वेड को मौका नहीं मिलने की वजह

आखिर आईपीएल में मैथ्यू वेड को क्यों नहीं खेलने का मिलता है मौका, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताई वजह 3

वन डे वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हॉग ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा,

‘वेड के पास निरंतरता की कमी है. वह कभी भी मेरे फ्रंटलाइन सेलेक्शन नहीं होंगे. वेड ने सेमीफाइनल मैच में जो किया वो एकाध मैच की ही बात है. उस दिन उनकी किस्मत ने उनका साथ दिया था. क्या आप उस परफॉर्मेंस के आधार पर आईपीएल में उनका चयन करेंगे ? नहीं मैं तो नहीं करूंगा. आपको ये देखना होगा कि अगले कुछ महीनों में वो कैसा प्रदर्शन करते हैं.’

आईपीएल में वेड का खराब प्रदर्शन

आखिर आईपीएल में मैथ्यू वेड को क्यों नहीं खेलने का मिलता है मौका, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताई वजह 4

Advertisment
Advertisment

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में महज 17 गेंद पर 41 रनों की धुआंधार पारी खेली थी. इस पारी के लिए उन्हें सेमीफाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. दूसरी तरफ मैथ्यू वेड के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक मात्र 3 आईपीएल मैच खेल पाये हैं. इन तीन मुकाबले में वेड ने 7.33 की मामूली औसत के साथ महज 22 रन बनाए हैं, यहीं वजह है कि उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिल पाता है. दूसरी तरफ उनकी उम्र आईपीएल में आड़े आ सकती है. आईपीएल में फ्रेंचाइजी अब युवा विकेटकीपरों पर ज्यादा फोकस कर ही है जिससे उन्हें मौके नहीं मिल पाता है.