भारतीय टीम के इस स्टार खिलाड़ी को रिटेन करने के मूड में नहीं है केकेआर, आईपीएल छोड़ कमेंट्री करते आ सकता है नजर 1

Indian Premeir Leauge 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दो नई फ्रेंचाइजी के एंट्री के बीच आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन होना है. ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी आईपीएल गवर्निंग कमेटी की तरफ से रिटेन को लेकर जारी नियम के मुताबिक महत्वपूर्ण खिलाड़ी को साथ में रखने पर फोकस कर रही है. वहीं, आईपीएल 2021 की उप विजेता टीम केकेआर अपने पूर्व कप्तान को रिटेन करने के मूड में नहीं है.

बदल जायेगी केकेआर की टीम

karthik and morgan

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 14 वां का पहली सीजन इंडिया में खेला गया था जिसमें कई टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया था लेकिन यूएई लेग में न सिर्फ बढ़िया प्रदर्शन किया बल्कि क्वालीफाई करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया. जी हां, आप समझ गए होंगे, हम यहां बात कर रहे हैं शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के मालिकाना हाक वाली केकेआर (KKR) टीम के बारे में. पहले हाफ में टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए फ्रेंचाइजी ने दिनेश कार्तिक (Dinish Kartik) से कप्तानी छिन कर इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) के हाथों में कमान दे दी उसका सकारात्मक परिणाम आया. टीम ने बदलाव के साथ उतरते ही फाइनल तक का सफर तय किया. इसी बीच टीम मैनेजमेंट अपने पूर्व कप्तान को रिटने करने के मूड में नहीं है ऐसे में टीम इंडिया के विकेटकीपर रहे इस खिलाड़ी का करियर खतरे में पड़ता दिख रहा है.

ये चार खिलाड़ी होंगे रिटेन

भारतीय टीम के इस स्टार खिलाड़ी को रिटेन करने के मूड में नहीं है केकेआर, आईपीएल छोड़ कमेंट्री करते आ सकता है नजर 2

बता दें कि अगले साल होने वाले आईपीएल 2022 के लिए के मेगा ऑक्शन (Mega Auction)  होना है. हर टीम 4 ही खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएंगी. ऐसे में केकेआर (KKR)  के धाकड़ बल्लेबाज का करियर खतरे में पड़ता दिख रहा है, इसके पीछा का वजह उनका गिरता हुआ प्रदर्शन. नियम के मुताबिक केकेआर के पास 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका है. रिटेन करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (Venktesh Iyer)  हैं जिन्होंने आईपीएल 2021 के 10 मैचों में 370 रन बनाने का अलावा गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट भी चटकाए. वहीं, कप्तान मोर्गन के साथ युवा शुभम गिल भी रिटेन किये जा सकते हैं. इसके अलावा टीम के एक्स फैक्टर कहे जाने वाले आंद्रे रसेल (Andrey Russel) या सुनील नारायण में से किसी एक को टीम रिटेन कर साथ में रख सकती है. हालांकि, टीम प्रबंधन हर हाल में दोनों खिलाड़ियों को जोड़ कर रखना चाहती है. लेकिन दिनेश कार्तिक के लिए शायद टीम में जगह नहीं बच पा रही है.

एक भी हाफ सेंचुरी नहीं जड़ सके थे कार्तिक

भारतीय टीम के इस स्टार खिलाड़ी को रिटेन करने के मूड में नहीं है केकेआर, आईपीएल छोड़ कमेंट्री करते आ सकता है नजर 3

Advertisment
Advertisment

बता दें कि केकेआर की कप्तानी कर चुके वाले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है. पिछले सीजन में वो अपने लय से पूरी तरह भटके हुए दिखे. एक-एक रन के लिए वो जूझ रहे थे. जिसे देखते हुए केकेआर उन्हे रिटेन नहीं कर सकती है. कार्तिक आईपीएल 2021 में बड़ी पारी खेलने में विफल रहे थे. आईपीएल 2021 में खेले गए 16 मुकाबले में महज 23.77 की औसत और 131.28 की स्ट्राइक रेट से 223 रन ही बना सके थे. इस दौरान उनके बल्ले से एक भी हाफ सेंचुरी नहीं निकली. उनका बल्ला पिछले कई सीजन से खामोश है. क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि कार्तिक पर अब उम्र हावी हो रही है.

कमेंट्री में नजर आयेंगे कार्तिक!

भारतीय टीम के इस स्टार खिलाड़ी को रिटेन करने के मूड में नहीं है केकेआर, आईपीएल छोड़ कमेंट्री करते आ सकता है नजर 4

36 साल के कार्तिक की बल्लेबाजी में अब पहले की तरह रिफलैक्स नहीं रहा है. अगर उन्हें केकेआर रिटेन नहीं करती है तो वो अगले मेगा ऑक्शन में दिखेंगे. लेकिन उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए शायद ही कोई टीम खरीद सके. पिछले आईपीएल में युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है जिसे देखते टीमें अब युवाओं पर फोकस कर रही है. खासकर, युवा विकेटकीपरों की भरमार ने कार्तिक के लिए और ज्यादा मुश्किलें खड़ी हो गई है.

कार्तिक आईपीएल में 4 हजजार से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शुमार हैं. दिनेश कार्तिक टीम इंडिया के विकेटकीपर की भूमिका निभा चूके हैं. हालांकि, निदहास ट्रॉफी (Nidhas Trophy) में आखिरी ओवर में इंडिया को जीताने के बाद वो लगातार बाहर ही चल रहे हैं. टीम में युवा विकेटकीपर और फिनिशरों की भरमार से अब वापसी के दरवाजे भी बंद हो गए हैं.वहीं, अब उनका क्रिकेट करियर भी खतरे में पड़ता दिख रहा है. हालांकि, कार्तिक ने कमेंट्री में कदम रखा है और वो खासे लोकप्रिय भी हुए हैं.