आईपीएल

आईपीएल 2020 का इंतजार हर क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से कर रहा है. अपकमिंग सीजन के लिए पूरा शेड्यूल रिलीज कर दिया गया है. टूर्नामेंट का आगाज पिछले साल की अंतिम 2 टीमों मुंबई इंडियंस-चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. इसके लिए कई खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस भी शुरु कर दी है.

हर फ्रैंचाइची ने अपने-अपने कप्तानों के नाम भी बता दिए हैं. जिसमें एकमात्र किंग्स इलेवन पंजाब को छोड़कर किसी और ने अपनी टीम के कप्तान में बदलाव नहीं किया है. पंजाब की तरफ से आईपीएल 2020 में केएल राहुल को कप्तानी सौंपी गई है.

Advertisment
Advertisment

एक कप्तान के रूप में खिलाड़ी पर दबाव बढ़ जाता है. मगर ऐसे तमाम खिलाड़ी हैं जो इतने दबाव में खेलने के बाद भी अपने प्रदर्शन में गिरावट आने नहीं देते हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको आईपीएल के उन 3 कप्तानों के बारे में बताते हैं जिन्होंने एक सीजन में सबसे अधिक ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब अपने नाम किए हैं.

  एक सीजन में सर्वाधिक ‘मैन ऑफ द मैच’ खिताब जीतने वाले कप्तान

1- विराट कोहली (2016)

आईपीएल 2020

विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने अब तक खेले गए आईपीएल के 12 सीजन में एक भी खिताब नहीं जीता. इसके बाद भी इस फ्रैंचाइजी के पास फैंस की कमी नहीं है. विराट कोहली की कप्तानी में फ्रेंचाइजी ने आखिरी बार 2016 में फाइनल तक का सफर तय किया.

हालांकि विराट कोहली के प्रदर्शन का स्तर बरकरार रहता है. ये खिलाड़ी आईपीएल में 5 शतक लगा चुका है. अब जबकि हम आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक ‘मैन ऑफ द मैच’ खिताब जीतने वाले कप्तान की बात कर रहे हैं तो इस लिस्ट में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली नंबर-1 पर मौजूद हैं.

Advertisment
Advertisment

कोहली ने 2016 में विस्फोटक बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 81.07 के औसत के साथ 973 रन बनाए थे. इस दौरान कोहली ने 4 शतक व 7 अर्धशतक लगाए थे. इस सीजन में कोहली को 5 बार ‘मैन ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया था. इतना ही नहीं सर्वाधिक रन बनाकर कोहली ने ऑरेन्ज कैप भी अपने नाम की थी.