किंग्स इलेवन पंजाब के कोच माइक हेसन ने मयंक अग्रवाल को बताया टीम का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज और फिल्डर 1

आईपीएल की कुछ ही दिनों में शुरुआत होने वाली है, इस लीग के विश्वकप से शुरु होने के कई मायने है. अधिकतर खिलाड़ी टीमों से जुड़ने के लिए भारत पहुंचने लगे है. आईपीएल को लेकर लोगों को साल भर बेसब्री से इंतजार रहता है. और अब वो समय आ गया है, जिसका प्रशंसक काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.

प्रतिभा के धनी हैं मयंक अग्रवाल

किंग्स इलेवन पंजाब के कोच माइक हेसन ने मयंक अग्रवाल को बताया टीम का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज और फिल्डर 2

Advertisment
Advertisment

प्रतिभाशाली बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के लिए वह दिन बेहद खास था जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. वह इस क्षण का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, वह घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रर्दशन कर सभी को आकर्षित कर रहे थे, लेकिन उनके द्वारा खेली जा रही पारी की नजर चयनकर्ताओं तक नहीं पहुंच रही थी.

ऑस्ट्रेलिया में मयंक का डेब्यू शानदार रहा. वह बेहद आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी करते हुए नजर आए और टीम के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेली थीं. अब वह इसी आत्मविश्वास के साथ आईपीएल में उतरेंगे तो सभी की नजरों उनकी बल्लेबाजी पर टिकी होंगी.

माइक हेसन ने मयंक अग्रवाल को बताया पंजाब का मुख्य खिलाड़ी

किंग्स इलेवन पंजाब के कोच माइक हेसन ने मयंक अग्रवाल को बताया टीम का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज और फिल्डर 3

आईपीएल की शुरुआत 23 मार्च से हो रही है. मयंक किंग्स इलेवन इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा हैं. मयंक को लेकर पंजाब की टीम के कोच माइक हेसन ने कहा

Advertisment
Advertisment

“मयंक अग्रवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था.अच्छे प्रदर्शन के चलते उनके पास यहां आत्मविश्वास होगा. घरेलू क्रिकेट में उसने अच्छा प्रर्दशन कर सभी का दिल जीता है, वह आईपीएल में भी उसी अंदाज में दिखाई देगा.”

किंग्स इलेवन पंजाब के कोच माइक हेसन ने मयंक अग्रवाल को बताया टीम का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज और फिल्डर 4

 

उन्होंने आगे कहा, कि

‘टी-20 एक ऐसा फॉर्मेट है जिसमें उसने अभी क्षमता के अनुरुप प्रर्दशन नहीं किया है, लेकिन मुझे विश्वास है कि वह इस बार उम्मीदों पर खरा उतरने का कोशिश करेगा. उसके पास ऐसी तकनीक है जिससे वह बड़े तेजी के साथ रन बना सकता है. यही हम देखना चाहते हैं. साथ ही वह एक अच्छा फील्डर है.”

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।