आईपीएल 2020

टी20 क्रिकेट ने जब से क्रिकेट के गलियारों में अपना कदम रखा है उसके बाद से तो बल्लेबाजी बड़ी ही दिलचस्प हो चली है। बल्लेबाजी में टी20 क्रिकेट की एंट्री के बाद से तो नजर चौके और छक्कों पर ही रहती है। चौकों और छक्कों ने प्रशंसकों का भरपूर मनोरंजन किया है और करते रहेंगे। क्योंकि हर कोई इसी तरह की रोमांचकारी और आक्रमक बल्लेबाजी देखना चाहता है।

आईपीएल में चौके और छक्कों की बौछार करने वाले हैं एक से एक बल्लेबाज

टी20 क्रिकेट फॉर्मेट के रूप में ही इंडियन प्रीमियर लीग खेली जाती है। बीसीसीआई के बैनर तले खेले जाने वाले दुनिया के इस सबसे बेहतरीन टी20 क्रिकेट लीग में भी बल्लेबाजों के द्वारा जमकर चौके और छक्कों की बारिश हुई है।

Advertisment
Advertisment

मंदीप सिंह

आईपीएल में कुछ बल्लेबाज तो ऐसे हैं जो कुछ ही गेंदों में चौके और छक्कों की बौछार सी कर देते हैं और मैच का नक्शा पूरी तरह से बदलने का माद्दा रखते हैं। केवल चौके और छक्कों से ही अपनी काबिलियत दिखाने वाले आईपीएल में कई बल्लेबाज रहे हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा गेंद खेलकर भी इन बल्लेबाजों ने नहीं जड़ी है कोई बाउन्ड्री

इसी कारण से हम इस बात की चर्चा करते ही रहते हैं कि किस बल्लेबाज के नाम सबसे ज्यादा चौके हैं और किस बल्लेबाज के नाम सबसे ज्यादा छक्के हैं क्योंकि एक गेंदबाज भी कभी बल्लेबाजी का मौका पाता है तो चौका या छक्का लगा देता है।

आईपीएल 2020

Advertisment
Advertisment

जहां एक तरफ ऐसे कई बल्लेबाज हैं जो चंद खेलते ही चौके-छक्के लगाने का रिकॉर्ड बना डालते हैं तो वहीं कुछ ऐसे बल्लेबाज भी हैं जो आईपीएल में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने के बाद भी आज तक कोई चौका या छक्का नहीं लगा सके। तो डालते हैं उन बल्लेबाजों पर नजर जो कई गेंद खेलने के बाद भी नहीं लगा सके कोई बाउन्ड्री।

युजवेन्द्र चहल

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेल रहे हैं। युजवेन्द्र चहल को आईपीएल में कई बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला है। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में कुल 84 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 14 बार बल्लेबाजी का मौका हासिल किया।

इस दौरान उन्होंने कुल 48 गेंद का सामना भी किया लेकिन हैरानी की बात ये रही कि वो कोई चौका नहीं लगा सके। इसी तरह से चहल के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा गेंद का सामना करके भी कोई चौका नहीं लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।

पर्पल कैप