आईपीएल 2020

क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी और लोकप्रियता के शिखर पर खड़ी टी20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर हर किसी को बहुत ही बेसब्री से इंतजार था लेकिन जिस तरह से पूरे जगत में कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में हर किसी को ले रखा है उसके बाद तो आईपीएल को भी 29 मार्च से शुरू होने पर रोक लगाते हुए इसे 15 अप्रेल तक के लिए टाल दिया गया है।

बिना विदेशी खिलाड़ियों के कौनसी टीम है सबसे प्रबल दावेदार

कोरोना वायरस ने इन दिनों तो पूरी दुनिया में हाहाकार मचाया हुआ है, ऐसी स्थिति में दुनिया के सभी देश एक-दूसरे से कटते जा रहे हैं यानि हर कोई अपनी एयर सेवा पर रोक लगा रहा है। इस पर तो आईपीएल में विदेशी खिलाड़ियों का आना संभव ही नहीं हो सकता है।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2020- इस साल टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं रहे विदेशी खिलाड़ी तो इन टीमों की प्लेइंग इलेवन होगी सबसे मजबूत 1

वैसे अभी तक कोई भी स्थिति स्पष्ट नहीं है कि आईपीएल का आयोजन कब होगा, कहां होगा और विदेशी खिलाड़ियों के साथ होगा या उनके बिना भी हो सकता है। लेकिन यहां आपको हम बताते हैं ऐसी स्थिति जब विदेशी खिलाड़ी इस बार के सीजन का हिस्सा ना हो और आईपीएल का आयोजन हो तो कौनसी टीम है सबसे प्रबल दावेदार, डालते हैं सभी टीमों की प्लेइंग इलेवन पर नजर

#8 राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल के इतिहास के पहले सीजन की चैंपियन टीम है। राजस्थान रॉयल्स को इस बार भी आईपीएल की दावेदार टीम माना जा रहा है। लेकिन राजस्थान रॉयल्स की सबसे बड़ी ताकत उनके विदेशी स्टार खिलाड़ी हैं। अगर इस सीजन में आईपीएल भारत तक की सीमित रहता है और विदेशी खिलाड़ी ना खेल पाए तो राजस्थान रॉयल्स की टीम थोड़ी फिसड्डी नजर आती है। जिसकी प्लेइंग इलेवन में वैसा दम नहीं दिखता है जो उन्हें चैंपियन बनवा सके।

आईपीएल 2020- इस साल टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं रहे विदेशी खिलाड़ी तो इन टीमों की प्लेइंग इलेवन होगी सबसे मजबूत 2

Advertisment
Advertisment

प्लेइंग इलेवन- मनन वोहरा, यशस्वी जायसवालरॉबिन उथप्पा(कप्तान), संजू सैमसन, रियान पराग, अनुज रावत,  श्रेयस गोपाल, राहुल तेवटिया, जयदेव उनादकट, अंकित राजपूत, आकाश सिंह