रोमांचक हुआ समीकरण, पंजाब के लिए ऐसा है प्लेऑफ का रास्ता 1

इस बार आईपीएल के लीग मैच खत्म होने वाले हैं लेकिन अभी तक कौन सी चार टीम प्ले ऑफ में खेलेगी. इस बात का निर्णय नही हुआ हैं. इस समय प्ले ऑफ में पहुँचने के लिए इस समय 6 टीम लगी हुई हैं. जिसमे पुणे, मुंबई, कोलकत्ता का प्लेऑफ में खेलना लगभग पक्का माना जा रहा हैं. लेकिन चौथे स्थान के लिए अभी भी हैदराबाद, पंजाब और दिल्ली के बीच एक मुकाबला बना हुआ हैं. विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ ब्रायन लारा के जन्मदिन पर वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें कुछ इस अंदाज़ में दी बधाई, कि नहीं रुकेगी आपकी हंसी

पॉइंट टेबल टॉप पर हैं मुंबई 

Advertisment
Advertisment

पॉइंट टेबल में इस समय मुंबई टॉप पर हैं और उम्मीद भी हैं, वो लीग मैच खत्म होने के बाद भी टॉप पर ही रहेंगे. मुंबई को अभी भी 3 मैच खेलने हैं. इसके बाद कोलकाता हैं, कोलकत्ता का नेट रन रेट पुणे से बेहतर हैं. उन्हें भी अभी 2 मैच खेलने हैं. ऐसे में कोलकत्ता भी चाहेगी वो टॉप की दो टीमों में रहें. पुणे के नेट रन रेट कोलकत्ता से कम है. ऐसे में वो चाहेगी वो एक मैच जीत कर अपना स्थान और मजबूत करना चाहेगी. सचिन तेंदुलकर के बाद अब इस खिलाड़ी के सामने बीच मैदान में झुके भारत के स्टार ऑल राउंडर युवराज सिंह और जीत लिया सभी का दिल

पंजाब के लिए अभी भी खुला है रास्ता 

पंजाब अभी भी आईपीएल के प्ले ऑफ में जगह बना सकता हैं. लेकिन पंजाब को अगर प्ले ऑफ में जगह बनानी हैं, तो उसे टॉप की तीनों टीम को हराना होगा और इसके अलावा उन्होंने ये दुआ करनी होगी की हैदराबाद एक मैच हार जाएँ. लेकिन इसके लिए भी पंजाब को आने वाले अपने तीनो मैच जीतने होंगे और उनके स्टार बल्लेबाज़ अमला और मिलर दोनों अब आईपीएल में खेलते नज़र नहीं आएँगे. अब ये  देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल प्लेऑफ की चौथी टीम कौन सी होगी.