CSK vs KKR : कोलकाता को हराकर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची चेन्नई, टॉप 4 में शामिल है यह टीमें 1

आईपीएल 2021 में 21 अप्रैल को डबल हेडर के तहत 2 मैच खेला गया, जिसमें पहले मैच में हैदराबाद और पंजाब की टीमें आमने सामने थी। इस मैच में हैदराबाद को जीत मिली। वहीं दूसरा मैच कोलकाता और चेन्नई के बीच खेला गया, जिसमें चेन्नई की टीम ने बाजी मारी। मैच के दोनों निर्णय आने के बाद आईपीएल के पॉइंट टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला। इसी क्रम में हम पॉइंट टेबल में टॉप 4 में शामिल टीमों के बारे में एवं टॉप 4 से बाहर की टीमों के बारे में बात करेंगे।

पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची चेन्नई

चेन्नई

Advertisment
Advertisment

आईपीएल के मौजूदा पॉइंट टेबल पर नजर डाले तो चेन्नई की टीम फिलहाल टॉप पर पहुच गई है। जबकि विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है। दिल्ली की टीम भी पॉइंट टेबल मे टॉप 4 में शामिल है, और वह नंबर 3 पर मौजूद हैं। इन तीनों ही टीमों के पॉइंट टेबल में 6 अंक है, लेकिन नेट रन रेट के अनुसार स्थान अलग-अलग है।

आईपीएल के पॉइंट टेबल में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम पॉइंट टेबल में नंबर 4 पर मौजूद है। रोहित की कप्तानी वाली टीम 4 मैच खेल चुकी है, टीम को 2 मैचों में जीत मिली, 2 मैचों में हार मिली।

टॉप 4 से बाहर हैं यह टीमें

CSK vs KKR : कोलकाता को हराकर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची चेन्नई, टॉप 4 में शामिल है यह टीमें 2

आईपीएल के पॉइंट टेबल में टॉप 4 से बाहर की टीमों की बात करें तो हैदराबाद की टीम नंबर 5 पर मौजूद हैं, वहीं कोलकाता की टीम नंबर 6 पर है। राजस्थान की टीम आईपीएल के पॉइंट टेबल में 7वें स्थान पर काबिज हैं।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल के पॉइंट टेबल में सबसे निचले स्थान पर काबिज टीम की बात करें तो केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम पंजाब किंग्स सबसे निचले स्थान पर काबिज है। केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम 4 मैचों में महज एक मैच जीत सकी है।

आईपीएल 2021 का पॉइंट टेबल

 TEAM     M    W   L  PT  NRR
   CSK
 4  3  1
 6 +1.142
   RCB
 3  3  0
 6
+0.750
    DC
 4
 3  1  6 +0.426
   MI
 4
 2  2  4
+0.187
   SRH
 4
 1  3  2
-0.228
   KKR  4
 1  3
 2 -0.700
   RR
 3
 1  2
 2 -0.719
   PBKS
 4  1
 3
 2 -0.824

Ashish Yadav

We research, write and report – that’s our job.