RCB vs DC: आईपीएल के पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची आरसीबी, टॉप 4 में शामिल हैं यह टीमें 1

आईपीएल 2021 का 22वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच खेला गया, जिसमें आरसीबी की टीम ने अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत मुकाबले में 1 रन की रोमांचक जीत दर्ज की। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने 171 रन बनाए जिसके जवाब में उतरी दिल्ली 170 रन ही बना सकी। मैच में जीत के साथ ही आरसीबी पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर आ गई है।

पॉइंट टेबल में नंबर वन पर पहुंची आरसीबी

RCB vs DC: आईपीएल के पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची आरसीबी, टॉप 4 में शामिल हैं यह टीमें 2

Advertisment
Advertisment

आईपीएल के पॉइंट टेबल में विराट कोहली की कप्तान वाली आरसीबी 6 मैचों की 5 जीत के साथ नंबर वन पर आ गई है, वहीं धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स आरसीबी के जीत के बाद फिलहाल दूसरे स्थान पर आ गई है। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन कुल 5 मैच खेले, जिसमें टीम ने 4 मैच जीते और टीम को 1 मैच में हार मिली, फिलहाल चेन्नई के पॉइंट टेबल में 8 अंक हैं।

आरसीबी के खिलाफ मिली हार के बाद पंत की कप्तानी वाली दिल्ली की टीम फिलहाल नंबर 3 पर आ गई है। दिल्ली की 6 मैचों में यह दूसरी हार थी। फिलहाल दिल्ली के पास पॉइंट टेबल में 8 अंक है। वहीं मुंबई की टीम नंबर पर मौजूद है।

पॉइंट टेबल में टॉप 4 से बाहर टीमें

RCB vs DC: आईपीएल के पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची आरसीबी, टॉप 4 में शामिल हैं यह टीमें 3

आईपीएल की पॉइंट टेबल में टॉप 4 से बाहर की टीमों की बात करें तो कोलकाता और पंजाब किंग्स इस सीजन अब तक 6-6 मैच खेलकर, 2-2 मैच जीतकर क्रमशः 5वें और छठवें स्थान पर काबिज है। वहीं संजु सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स नंबर 7 पर मौजूद है। पॉइंट टेबल में इन तीनों टीमों के 4-4 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के अनुसार यह टीमें ऊपर नीचे हैं।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल के पॉइंट टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 5 मैचों में महज एक जीत के साथ पॉइंट टेबल में सातवें स्थान पर काबिज है। SRH की टीम इस सीजन सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीम है।

आईपीएल 2021 पॉइंट टेबल

 TEAM     M    W   L  PT  NRR
   RCB  6  5  1
 10 +0.089
   CSK
 5  4  1
 8
+1.612
   DC
 6
 4  2  8 +0.269
   MI
 5
 2  3  4
-0.032
   KKR
 6
 2  4  4
-0.305
   PBKS
 6
 2  4
 4 -0.608
   RR
 5
 2  3
 4 -0.681
   SRH
 5  1
 4
 2 -0.180

Ashish Yadav

We research, write and report – that’s our job.