IPL 2021: इस भारतीय खिलाड़ी पर जमकर बरसे गौतम गंभीर, कहा या तो 80-90 बनाता है या कुछ नहीं 1

टीम इंडिया के सलामी ओपनर रहे गौतम गंभीर अपनी बेबाक राय और तीखी टिप्पणियों के लिये जाने जाते हैं, इस खिलाड़ी ने इस बार राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की मानसिकता पर सवाल उठाये हैं. संजू ने जिस तरह से इस आईपीएल के पहले मैच में शानदार पारी खेलकर शतक लगाया था वह काबिलेतारीफ था.

लेकिन संजू इस फॉर्म को मेन्टेन नहीं कर सके हैं और साथ ही वह इस मैच के अलावा किसी भी मैच में एक जिम्मेदार कप्तान के तौर पर बल्लेबाजी करते नज़र नहीं आये हैं.

Advertisment
Advertisment

संजू सैमसन बड़ा स्कोर करते हैं, उनसे कुछ और उम्मीद करना एक गलती

सुनील गावस्कर

पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर मानते हैं कि संजू सैमसन हर आईपीएल में अच्छा स्टार्ट करते हैं और इस सीजन भी उन्होंने यही किया है लेकिन इस बल्लेबाज की वह सबसे बड़ी कमी मानते हैं कि इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी में काफी असंगतता है , जिसके चलते संजू सैमसन नीचे जा रहे हैं.

गंभीर ने ESPNcricinfo से बातचीत में कहा, “आप देखिये विराट कोहली, रोहित शर्मा, एबी डीविलियर्स जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपने बड़े रन बनाते हुए उन्हें 30 रन 40 रन जैसी पारियां खेलकर उन रनों का पीछा करते हैं, जिससे वह निरंतरता में भी बने रहते हैं, लेकिन संजू के लिए या तो वह बड़ा स्कोर करेंगे या फिर उनसे आप कुछ उम्मीद मत कीजिये, जोकि एक अच्छी क्रिकेट नहीं कही जा सकती है.”

बल्लेबाजी में निरंतरता न रख पाना, संजू सैमसन की मानसिक समस्या

IPL 2021: इस भारतीय खिलाड़ी पर जमकर बरसे गौतम गंभीर, कहा या तो 80-90 बनाता है या कुछ नहीं 2

Advertisment
Advertisment

गौतम गंभीर मानते हैं कि किसी भी खिलाड़ी की निरतंरता में इतना बड़ा उतार चढ़ाव नहीं आना चहिये, जिस तरह से संजू सैमसन की बल्लेबाजी में दिखाई देता है. गंभीर मानते हैं कि संजू की बल्लेबाजी काफी आकर्षक और कमाल की है, लेकिन उनके पास निरंतरता की कमी है जो संभव है कि वह किसी मानसिक समस्या से जूझ रहे हों.

गौतम गंभीर ने कहा,“संजू के ग्राफ देखें या तो वह 80-90 रन बनाता या फिर कुछ भी नहीं, यदि उसकी बल्लेबाजी में इस तरह की फ्लक्चुएशन (उतार-चढाव) है तो निश्चित तौर पर उसके पास एक सही माइंडसेट नहीं है. संजू सैमसन को मैदान पर सोचने समझने की शक्ति को सुधारना होगा, उन्हें मैदान की स्थिति-परिस्थिति के अनुसार खेलना आना चाहिये.”

संजू सैमसन कप्तानी में भी नहीं बैठ रहे हैं फिट

संजू सैमसन

संजू सैमसन ने इस साल राजस्थान के कप्तान नियुक्त गए हैं, राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी ने इन पर भरोसा तो जताया लेकिन संजू कप्तानी के मानकों पर भी फिट नहीं बैठ रहे हैं. संजू सैमसन बतौर कप्तान 4 मैच में से मात्र एक मैच ही जीत सके हैं, राजस्थान रॉयल्स यदि इसी तरह से एक या दो मैच और गंवाती है तो निश्चित तौर पर इनके लिए प्लेऑफ में पहुंचना आसान नहीं होगा.

संजू सैमसन के पहले मैच को छोड़ दें तो इस खिलाड़ी ने अंतिम 3 मैचों में मात्र 26 रन ही बनाये हैं. बतौर कप्तान संजू को इन सभी बातों पर सोचने की जरूरत है.