डेविड वार्नर ने विराट कोहली की चुटकी लेते हुए इस आईपीएल टीम के गेंदबाजी आक्रमण को माना सबसे मजबूत 1

कोरोना वायरस भारत में गंभीर रूप ले चुका है. इसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक आगे बढ़ाया, तो साथ ही साथ बीसीसीआई ने भी आईपीएल 2020 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है. मगर इस दौरान फ्रैंचाइजियों के खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिए फैंस को मनोरंजित करने का प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में सनराइडर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने एक वीडियो के जरिए आरसीबी के कप्तान विराट कोहली पर तंज कसते नजर आए.

हैदराबाद के पास है बेस्ट डेथ बॉलिंग

आईपीएल

Advertisment
Advertisment

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2020 की कप्तानी डेविड वॉर्नर को सौंप दी. एसआरएच के कप्तान डेविड वॉर्नर ने जॉनी बेयरस्टो के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव सैशन किया. इस दौरान एक जब वॉर्नर के साथी खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो ने अपनी टीम की तारीफ करते हुए कहा,

हमारे पास अच्छी टीम है. सबसे अच्छी बात यह है कि गेंदबाजी में काफी गहराई है. हमारे पास अच्छे स्विंग गेंदबाज और डेथ ओवरों के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी संयोजन है.

डेविड वॉर्नर के साथ खेलने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,

विकेटों के बीच दौड़ काफी अहम है. हम दोनों का यही मजबूत पक्ष है. हम एक दो रन लेकर शुरू ही से दबाव बनाने में विश्वास करते हैं.

डेविड वॉर्नर ने ली विराट की चुटकी

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2020 की कप्तानी डेविड वॉर्नर को सौंप दी. एसआरएच के कप्तान डेविड वॉर्नर ने जॉनी बेयरस्टो के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव सैशन किया. इस दौरान एक जब वॉर्नर से पूछा गया कि सनराइजर्स और बाकी टीमों के बीच क्या फर्क है. तो डेविड वॉर्नर ने जवाब देते हुए सभी टीमों के बारे में बात की. जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बारी आई तो वॉर्नर ने कहा,

हैदराबाद की टीम ने आईपीएल ट्रॉफी जीती है जबकि बैंगलोर ऐसा नहीं कर पाई है. बैंगलोर के पास आईपीएल ट्रॉफी नहीं है. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि कोहली यह देख रहे हूं.

2016 में फाइनल में टकराई थी आरसीबी-एसआरएच

आईपीएल

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम अब तक एक भी खिताबी जीत दर्ज नहीं कर सकी है. आखिरी बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम ने आईपीएल 2016 में फाइनल तक का सफर तय किया था. जहां उसका सामना डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ था.

इस मैच में विराट सेना को 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं सनराइजर्स की टीम ने अपना पहला और एकमात्र खिताब जीता था. इसके बाद से पिछले तीन सीजनों से आरसीबी की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी है. बताते चलें, आरसीबी तीन बार फाइनल में पहुंची है 2009, 2011 व 2016.