7 सीजन और 400 के उपर मैच. सारे विश्व में ये टूर्नामेंट प्रसिद्ध है. युएई और अफ्रिका में जब ये टूर्नामेंट खेला गया वहां भी ये हिट रहा. पिछले 7 सीजन सारी टीमों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन कोई टीम हारती है तो कोई जीत जाती है, लेकिन जो जीतता है वही सिकंदर बनता है.

अब हम दिखा रहे है आईपीएल में हर टीम का जीत प्रतिशत.

Advertisment
Advertisment

टीम

मैच

जीते

हारे

Advertisment
Advertisment

जीत%

चेन्नई सुपर किंग्स

115

69

44

60.96%

मुंबई इंडियंस

110

63

47

57.27%

राजस्थान रायल्स

104

54

48

52.88%

किंग्स इलेवन पंजाब

106

55

50

52.35%

कोलकाता नाईट राइडर्स

104

53

49

51.92%

सनराइजर्स हैदराबाद

31

15

15

50.00%

रायल चैलेंजर बंगलौर

108

52

53

49.53%

कोच्ची तुसेकेर्स केरला

14

6

8

42.85%

दिल्ली डेयर डेविल्स

105

44

59

42.78%

डेक्कन चार्जर्स

75

29

46

38.66%

पुणे वारियर्स

46

12

33

26.66%

 

 

60.96 जीत प्रतिशत के साथ सीएसके आईपीएल की सबसे कामियाब टीम है, और एकलौती टीम है जिनका जीत प्रतिशत 60 के उपर है. उन्होंने 115 मैच खेले है और उसमे 69 जीते है. लगता है पिला कलर काफी लकी है यहाँ आईपीएल में सीएसके और वनडे में आँस्ट्रेलिया. दुसरे नंबर पर मुंबई है जिन्होंने 110 में 63 मैच जीते है. आखिरी पायदान पर पुणे है जिन्होंने सिर्फ 46 में 12 मैच जीते है. उनका जीत प्रतिशत 26.66 है. इस साल की 8 टीमों में दिल्ली का जीत प्रतिशत सबसे कम है, उन्होंने सिर्फ 105 में 44 मैच जीते है. आरसीबी ने 108 में 52 मैच जीते है. आशा करते है की ये आईपीएल सबसे अच्छा हो.

इस साल कौन सी टीम सबसे अच्छी है? और कौन सा खिलाडी अपनी टीम को जीत दिलाऐगा. आप अपनी राय रखे.

SAGAR MHATRE

I am sagar an ardent fan of cricket. I want to become a cricket writer, i always suport virat kohli and ms dhoni in every international match, but not in ipl in ipl i always chear for mumbai indian and...