आईपीएल इतिहास का एकलौता गेंदबाज जिसने एक ओवर में दिए 37 रन, जाने कौन था बल्लेबाज 1

आईपीएल का रोमांच पूरे देश में जमकर बोल रहा है. इस आईपीएल सीजन में भी लंबे-लंबे छक्के लग रहे हैं. आईपीएल सीजन की शुरुआत जबसे हुई है और जबसे क्रिस गेल आईपीएल का हिस्सा हुए हैं. इस खिलाड़ी ने गेंदबाजों के अंदर खौफ का माहौल पैदा कर दिया है.

इस खिलाड़ी ने कई युवा भारतीय खिलाड़ियों का करियर भी अपने बल्लेबाजी से खत्म किया है. आज आपको ऐसे ही एक गेंदबाज के बारे में बताते हैं. जिसके एक ओवर में गेल ने 37 रन बना दिए थे.

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2011 में गेल ने खेली थी ये खतरनाक पारी

आईपीएल इतिहास का एकलौता गेंदबाज जिसने एक ओवर में दिए 37 रन, जाने कौन था बल्लेबाज 2

आईपीएल 2011 का एक मुकाबला 8 अप्रैल को चल रहा था. आईपीएल में एक नई टीम की एंट्री हुई थी नाम कोच्ची टस्कर्स केरला उनका मुकाबला हुआ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से. पहले बल्लेबाजी करने आई कोच्ची टस्कर्स केरला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 125 रन बनाए.

बैंगलोर को जीतने के लिए 121 रन का लक्ष्य मिला. ये आसान लक्ष्य था लेकिन बैंगलोर के लिए इतना आसान हो जाएगा किसी ने नहीं सोचा था, बैंगलोर के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में क्रिस गेल और दिलशान आए. फिर जो हुआ उसे आप गेल का कोहराम कह सकते हैं.

इस गेंदबाज ने एक ओवर में दे दिए 37 रन 

आईपीएल इतिहास का एकलौता गेंदबाज जिसने एक ओवर में दिए 37 रन, जाने कौन था बल्लेबाज 3

Advertisment
Advertisment

कोच्ची के लिए प्रशांत परमेश्वरन गेंदबाजी करने आए. केरल के लिए खेलने वाले  इस गेंदबाज को एक ओवर में 4 छक्के और 3 चौके लगा दिए. गेल ने 37 रन बनाए इस ओवर में. ये अब तक का आईपीएल का सबसे महंगा ओवर है. सुरेश रैना ने भी इसी तरह एक पविंदर अवाना को एक ओवर में 37 रन बनाए थे.

आईपीएल इतिहास का एकलौता गेंदबाज जिसने एक ओवर में दिए 37 रन, जाने कौन था बल्लेबाज 4

 

गेल ने इस मैच में 16 गेंद में 44 रन बनाए. जिसमे 3 चौके 5 छक्के शामिल थे. उन्होंने इस मैच को एकतरफा कर दिया. इसके बाद प्रशांत परमेश्वरन  कहीं गुमनाम हो गए. वो इस मैच के बाद ज्यादा मैच नहीं खेल पाए. आज इस गेंदबाज को आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज के रूप में जाना जाता है.

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें