IPL 2019: अर्द्धशतक लगाने के मामले में सबसे आगे है ये विदेशी खिलाड़ी, भारतीय बल्लेबाज हैं काफी पीछे 1

आईपीएल सीजन 12 का आगाज हो चूका है, यहाँ कई रिकार्ड्स बनते हैं, तो कई रिकार्ड्स टूटते हैं. आज आपको बता रहे हैं, एक ऐसे विदेशी खिलाड़ी के बारे में जो फिफ्टी मारने के मामले में भारत के सभी बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है. वैसे आईपीएल के कई सारे रिकार्ड्स भारतीय बल्लेबाजों के नाम हैं, लेकिन फिफ्टी के मामले में ऑस्ट्रेलिया का बल्लेबाज भारतीयों पर भारी पड़ा.

डेविड वार्नर ने दर्ज किया अपने नाम ये रिकॉर्ड 

IPL 2019: अर्द्धशतक लगाने के मामले में सबसे आगे है ये विदेशी खिलाड़ी, भारतीय बल्लेबाज हैं काफी पीछे 2

Advertisment
Advertisment

सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला कल राजस्थान रॉयल्स के साथ हुआ, जिसमे हैदराबाद की टीम ने अपनी बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन करते हुए, 199 रन के विशाल लक्ष्य को एक ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया. हैदराबाद की इस जीत में अहम भूमिका बाये हाथ के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर की रही. उन्होंने एक शानदार अर्धशतक लगाया, और आईपीएल में सबसे ज्यादा 38 अर्धशतक लगाने  का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

पहले ही मुकाबले में तोड़ा गौतम गंभीर का रिकॉर्ड

IPL 2019: अर्द्धशतक लगाने के मामले में सबसे आगे है ये विदेशी खिलाड़ी, भारतीय बल्लेबाज हैं काफी पीछे 3

एक साल बाद आईपीएल में वापसी करते हुए डेविड वार्नर ने एक धमाकेदार इनिंग के साथ अपने खेल का आगाज किया.अपने आईपीएल सीजन 12 के पहले मैच में केकेआर के खिलाफ 53 गेंदों पर 85 रनों की पारी खेल कर उन्होंने गंभीर के आईपीएल में लगाए 36 अर्धशतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

कल उन्होंने 37 गेंदों पर 69 रन बनाये और अपना 38वां आईपीएल फिफ्टी लगाया. इस 69 रनों की पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाये. अपने इस विस्फोटक पारी की मदद से उन्होंने राजस्थान के गेंदबाजों  की कमर तोड़ दी.

Advertisment
Advertisment

आईपीएल में वार्नर के बाद ये भारतीय बल्लेबाज है इस लिस्ट में

IPL 2019: अर्द्धशतक लगाने के मामले में सबसे आगे है ये विदेशी खिलाड़ी, भारतीय बल्लेबाज हैं काफी पीछे 4

आईपीएल में अर्धशतक लगाने में गंभीर के बाद सुरेश रैना तीसरे स्थान पर हैं, उन्होंने अब तक आईपीएल में 35  अर्धशतक लगाया है. हालाँकि गंभीर अब आईपीएल खेलना छोड़ चुके है. जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अब तक 34-34 बार ये कारनामा किया है.

ऐसे में देखना होगा की इस बार फिफ्टी लगाने की जंग में विराट कोहली, रोहित शर्मा और रैना में कौन वार्नर को पीछे छोड़ता है, लेकिन आईपीएल के इस सीजन में इन तीनो भारतीय बल्लेबाजो के बल्ले से अब तक एक भी अर्धशतक नहीं निकला है. साफ है कि वॉर्नर के आगे अर्धशतक जड़ने के मामले में सभी भारतीय बल्‍लेबाज़ फीके नजर आते हैं.

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।