कोलकाता और बैंगलोर के बीच होने वाले पहले आईपीएल मैच से पहले प्रसंशको के लिए बुरी खबर, बीक गये अधिकतर टिकट 1

एक बार फिर इण्डियन प्रीमियर लीग की धूम पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रंशसकों के बीच सिर चढ़कर बोलने वाली है। 7 अप्रैल से आगाज होने वाले आईपीएल की लोकप्रियता का अन्दाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके मैचों के टिकट की बिक्री हाथों हाथ बिक रहे हैं.

हाथों हाथ बिके आरसीबी-केकेआर के टिकट

Advertisment
Advertisment

कोलकाता और बैंगलोर के बीच होने वाले पहले आईपीएल मैच से पहले प्रसंशको के लिए बुरी खबर, बीक गये अधिकतर टिकट 2

आपको बता दे, आठ अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और राॅयल चैलेंजर्स के बीच क्रिकेट मैच होने हैं।इसके आधे से ज्यादा टिकट बिक्री शुरू होने के कुछ ही समय में बिक गए।

टिकट बिक्री को लेकर बुक माय शो ने दिया यह बयान

कोलकाता और बैंगलोर के बीच होने वाले पहले आईपीएल मैच से पहले प्रसंशको के लिए बुरी खबर, बीक गये अधिकतर टिकट 3

Advertisment
Advertisment

इसको लेकर बुकामायशो ने अपने बयान में कहा था कि,“चार दिन के भीतर 400 से लेकर 26 हजार रुपए तक के ज्यादातर टिकट बिक गए हैं।”

टिकट की बिक्री से उत्साहित केकेआर

कोलकाता और बैंगलोर के बीच होने वाले पहले आईपीएल मैच से पहले प्रसंशको के लिए बुरी खबर, बीक गये अधिकतर टिकट 4

शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के सीईओ वेंकी मैसुर ने अपने बयान में कहा कि, “केकेआर इस सत्र में टिकटों की मांग को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित है।”

अब तक आईपीएल इतिहास में 2 बार चैंपियन रह चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तानी की बागडोर दिनेश कार्तिक के हाथों में रहेगी। वहीं दूसरी तरफ राॅयल चैलजर्स के कप्तानी की बागडोर भारतीय टीम के दिग्गज कप्तान विराट कोहली के हाथोंं में रहेगी। ऐसे में यह मैच बेहद ही दिलचस्प रहेगा,जिसके कारण इस मैच के टिकट दर्शकों द्वारा हाथों हाथ लिए जा रहे हैं.

आरसीबी के ये खिलाड़ी ले रहे शिविर में भाग

कोलकाता और बैंगलोर के बीच होने वाले पहले आईपीएल मैच से पहले प्रसंशको के लिए बुरी खबर, बीक गये अधिकतर टिकट 5

गौरतलब है कि राॅयल चैलजर्स बैगलुंरु ने 11वें सीजन के आईपीएल के लिए तैयारी मंगलवार से ही शुरु कर दी है। इसके लिए आरसीबी के कुछ खिलाड़ी छह दिवसीय शिविर में कोच डेनियल विटोरी के मार्गदर्शन में अभ्यास करते हुए नजर आएँगे। इस दौरान जो खिलाड़ी नजर आ सकते हैं उसमें सरफराज खान,मनदीप सिंह,अनिकेत चौधरी, अनिरुद्द जोशी,पवन देश पाण्डे,मुरुगुन अश्विन,कुलवंत खेजरोलिया,मनन वोहरा और बल्लेबाज विकेटकीपर पार्थिव पटेल शामिल है।