दिल्ली के खिलाफ मुंबई ने किया अंतिम 11 का ऐलान, चार साल बाद इस खिलाड़ी को फिर से मिला मुंबई की टीम में मौका 1

इंडियंस टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शनिवार को बेहतरीन फॉर्म में चल रही मुंबई इंडियंस टीम का सामना दिल्ली डेयरडेविल्स से होगा। छह में से पांच मैच जीतने के बाद मुंबई की टीम अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर है। लीग में दोनों टीमों के अभी तक के प्रदर्शन को देखते हुए मुंबई का पलड़ा भारी लग रहा है।   अब भारत के साथ पाकिस्तान के लिए भी खेलते नजर आयेंगे विराट कोहली!

रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम का ऊपरी क्रम रन नहीं कर रहा था, लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हुए मैच में उसके ऊपरी क्रम ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।   आज मैदान पर एक अलग ही रूप में नजर आये सर रविन्द्र जडेजा, लोगो ने किया ट्रोल, देखे तस्वीरे

Advertisment
Advertisment

मुंबई के मध्य क्रम की जिम्मेदारी नितीश राणा, क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या पर है और इन तीनों ने ही टीम को अभी तक निराश नहीं किया। यह तीनों इस समय शानदार फॉर्म में हैं।

मुंबई का गेंदबाजी आक्रमण अनुभवी है और संतुलित भी।

वरिष्ठ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह शुरुआती ओवरों में टीम के लिए अहम योगदान दे रहे तो अंतिम ओवरों में जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा टीम के लिए रन रोकने के साथ विकेट भी ले रहे हैं। मिशेल मैक्लेघन भी अहम समय पर विकेट दिलाने में कामयाब रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली को अच्छे प्रदर्शन के बाद भी अपने अंतिम मैच में हार मिली थी।

Advertisment
Advertisment

टीम का बल्लेबाजी क्रम युवा खिलाड़ियों से भरा है। उसके पास सैम बिलिंग्स, संजू सैमसन, करुण नायर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत जैसे युवा और प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं।

जहीर खान के नेतृत्व वाली दिल्ली के पास मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है। जहीर के अलावा मोहम्मद शमी, क्रिस मोरिस, कोरी एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज और पैट कमिंस जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाज दिल्ली के पास हैं।

अपने पांच मैचों में तीन हार और दो जीत दर्ज करने वाली दिल्ली को इस मैच में जीत की सख्त जरूरत है और उसकी नजरें भी हर हाल में जीत हासिल करने पर होंगी।

टीम (संभावित) :

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर),  जोस बटलर, नीतीश राणा, केरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या, हरभजन सिंह, मिचेल जॉनसन, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह।