आईपीएल के संचालक परिषद ने गुरूवार को कोलकाता में मीटिंग की और 2018 के लिए 10 आईपीएल टीमों का फैसला किया|

आईपीएल के संचालक परिषद ने यह फैसला कार्यदल सिफारिशों के जाने के बाद किया| उसने नये प्रबन्ध के तहत चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल के सामने प्रस्ताव रखा| लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल पर तो आदालत ने दो साल का बैन लगा दिया है|

Advertisment
Advertisment

उसने कहा हमें दो नये फरेंचाईजियो के लिए अलग से टेंडर डालना चाहिए ये सबसे अच्छा आप्शन है| आईपीएल के लिए चुने गए 10 टीमों में से तो दो ऐसे टीम हैं जिन पर आदालत ने बैन लगा दिया है| इन दोनों टीमों को 2018 तक आने की संभावनाए बनी हुई हैं| उसने कहा कि हम क्रिकेट को साफ़ और पारदर्शिता के साथ वापस लाने का फैसला किया है| बाकी फैसला लोधा कमेटी पर निर्भर है|

यदि आईपीएल में 10 टीमें खेल रही हैं तो नीलामी में भी कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल को भी नीलामी के लिए डालना होगा| और यदि आवश्यकता हुई तो हमें सभी टीमों के लिए अलग से नीलामी करना होगा| इस संबंध में निर्णय बाद में लिया जायेगा, अभी हमारे पास बहुत समय है|
  

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...