कोलकाता में बेहद ही जोरदार तरीके से हुआ आईपीएल ट्रॉफी का स्वागत, खेल प्रेमियों ने लगाये ‘करबो लरबो जितबो’ के नारे 1

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दसवें सत्र की शुरुआत में अब ज्यादा वक़्त नहीं बचा हैं. आईपीएल के दसवें सत्र की शुरुआत अगले महीने की पांच तारीख (5 अप्रैल) से होने वाली हैं. आईपीएल से पहले मुंबई इंडियन्स के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी, फ्रेंचाइजी ने किया टिकट देने का ऐलान, ऐसे मिलेगा टिकट

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दसवें सत्र की ट्रॉफी अपने इस समय भारत दौरे पर हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि आईपीएल के ट्रॉफी देश के सभी 6 बड़े शहरों की यात्रा पर हैं.

Advertisment
Advertisment

जहाँ रविवार, 19 मार्च को आईपीएल की ट्रॉफी अपने अंतिम शहर सिटी ऑफ़ जॉय के नाम से मशहुर कोलकाता पहुंची. कोलकाता में जैसी ही आईपीएल की चमचाती ट्रॉफी का आगमन हुआ, वैसे ही कोलकाता वासियों के चहरों पर ही बड़ी सी चमक आ गयी. OMG: विराट कोहली के दोहरा शतक लगाने के दौरान सचिन तेंदुलकर को विराट कोहली के बल्ले पर दिखा कुछ ऐसा, कि ट्वीटर द्वारा सबको दी जानकारी

आपको बताते चले, कि कोलकाता आईपीएल की मुख्य टीमों में से एक गौतम गंभीर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स का ग्रह नगर भी हैं.

आईपीएल की शानदार और भव्य ट्रॉफी को कोलकाता के सुप्रसिद्ध साउथ सिटी मॉल में रखा गया. जहाँ आईपीएल प्रेमियों ने जमकर इस विशाल ट्रॉफी का दीदार किया. युवराज सिंह की ऐतिहासिक पारी देखने के बाद रील लाइफ के धोनी ने कहा कुछ ऐसा, जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पायेंगे

जैसे ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की ट्रॉफी को साउथ सिटी मॉल में रखा गया, वैसे ही लोगों ने जोर जोर से चिल्लाकर कोलकाता की स्थानीय भाषा में ‘करबो लरबो जितबो’ के नारे लगाये.

Advertisment
Advertisment

‘करबो लरबो जितबो’ यह कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का मुख्य स्लोगन हैं. इसी कारण कोलकाता वासियों ने जोर जोर से चिल्लाते हुए केकेआर की टीम के समर्थन में यह नारे लगाये.  जब केकेआर के लिए शाहरुख ने उठाया बल्ला और लगाई रनों की झड़ी

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.