न्यूज़ीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी ने उठाई टी-20 विश्व कप की जगह आईपीएल कराने की मांग 1

विश्व भर में कोरोना वायरस से लोगो को बहुत परेशानी हो रही है. अब तक इसके कारण 1.84 लाख लोग अपनी जान गँवा चुके हैं. जबकि 26.38 लाख लोग इससे प्रभावित हो चुके हैं. क्रिकेट इससे बहुत प्रभावित है. अब न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज और आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा है की टी20 विश्व कप की जगह आईपीएल खेला जा सकता है.

ब्रेंडन मैकुलम ने अब आईपीएल 2020 के भविष्य पर बोला

ब्रेंडन मैकुलम

Advertisment
Advertisment

भारत में कोरोना वायरस के कारण 21393 केस सामने आ चुके हैं. जबकि 4258 लोग अब तक ठीक भी हो चुके हैं. हालाँकि 681 लोगो ने अपनी जान भी गँवा दी है. भारत में इस समय 3 मई तक लॉकडाउन चल रहा है. क्रिकेट अभी पूरी तरह से बंद हो गया है. आईपीएल पर बड़ा संकट मंडरा रहा है. जिसे अभी बीसीसीआई ने अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया है. आईपीएल 2020 के भविष्य के बारें में बोलते हुए न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज और आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा है कि

” मुझे लगता है की आईपीएल कराने का प्रयास किया जायेगा. टी20 विश्व कप अगर आगे बढ़ा तो उस स्लॉट में आईपीएल करा सकते हैं. जिसका मतलब है की महिला विश्व कप को भी आगे बढ़ा दिया जायेगा. लेकिन मुझे उम्मीद है की तीनों टूर्नामेंट खेले जायेंगे.”

टी20 विश्व कप की तैयारियों पर भी बोले ब्रेंडन मैकुलम

न्यूज़ीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी ने उठाई टी-20 विश्व कप की जगह आईपीएल कराने की मांग 2

इस बार का टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया होस्ट कर रहा है. अब कोरोना वायरस के समय में उस बड़े टूर्नामेंट की तैयारियों पर चर्चा करते हुए स्काई क्रिकेट पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में ब्रेंडन मैकुलम ने कहा कि

” ऑस्ट्रेलिया के लिए 16 अंतरराष्ट्रीय टीमों को जुटाना और उनके साथ ही सपोर्ट स्टाफ को भी टीम में लाना जबकि ब्रॉडकास्टर  को भी अलग-अलग मैच के लिए अलग जगह लगाना बहुत मुश्किल होगा. जबकि टी20 विश्व कप को बिना फैन्स के देखना भी मुश्किल है.”

फ़िलहाल चर्चा चल रही है की बिना फैन्स के भी टी20 विश्व कप खेला जा सकता है. लेकिन अभी तक आईसीसी ने इसपर अपना कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है.

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2020 होने की उम्मीद बढती आ रही है नजर

आईपीएल 2020

यदि टी20 विश्व कप अपने तय समय पर नहीं हुआ तो आईसीसी के लिए समस्या बढ़ जाएगी. लेकिन इसी मौके का फायदा उठा कर बीसीसीआई आईपीएल 2020 का आयोजन करा सकती है. जिससे फैन्स को एक अच्छा टूर्नामेंट देखने को मिले. आईपीएल 2020 को बिना दर्शको के भी खेला जा सकता है. जिसकी उम्मीद भी जताई जा रही है.