आरसीबी के इस खिलाड़ी को आईपीएल 10 में नहीं मिली थी जगह, उसने दिया बड़ा बयान 1

भारतीय टीम के प्रतिभाशाली खिलाड़ी लोकेश राहुल चोटिल होने की वजह से आईपीएल के इस सीजन में नहीं खेल पाये थे। इस युवा खिलाड़ी ने काफी कम समय में विश्व क्रिकेट में खुद को स्थापित कर लिया है। क्रिकेट के कई महान दिग्गज भी उनकी तारीफ करते हैं। लेकिन चोट ने उन्हें आईपीएल के इस सीजन से दूर कर दिया है। इसी वजह से उन्हें चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। राहुल ने अपने प्रदर्शन को लेकर कहा है कि मेरे खेल में काफी बदलाव आया है।  विडियो : गुजरात के खिलाफ मिली हार के बीच अपने गुस्से पर काबू नहीं रख सके उमेश यादव और कर बैठे ये शर्मनाक हरकत

मेरी बल्लेबाजी में आया है परिवर्तन –

Advertisment
Advertisment

राहुल ने आरसीबी की ऑफिशियल वेबसाइट से बात करते हुए कहा, मेरे बल्लेबाजी के तरीके में काफी बदलाव आया है। मैंने बड़े शॉट खेलने की संख्या भी बढ़ी है। हम सभी ने क्रिकेट में इन दिनों बड़े बदलाव को देखा है। इस दौरान मैंने खुद में काफी कुछ परिवर्तित किया है। हमेशा मैं कोशिश करता हूं कि बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करूं।

कुछ शॉट मेरे अनुकूल नहीं हैं –

उन्होंने कहा, मैंने कुछ शॉट्स पर काफी मेहनत की है। इसमें कुछ ऐसे भी हैं जो मेरे अनुकूल नहीं हैं। मैंने आईपीएल के पांचवें संस्करण से खेलना शुरू किया था। इसके बाद से मैं गर्मियों की सुबह में अभ्यास करने लगा हूं। हालांकि इससे पहले गर्मियों की सुबह में अभ्यास नहीं करता था। आईपीएल ने खेलने से पहले शाम को अक्सर आईपीएल के ही मैच देखा करता था।  भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने दिया ऑस्ट्रेलिया कों चेतावनी

गेंदबाज की मानसिकता बदलने के लिए खेलता हूं कुछ शॉट –

Advertisment
Advertisment

लोकेश राहुल एक शॉट खेलने के दौरान ही चोटिल हो गए थे। इस पर उन्होंने कहा, मैं कुछ ऐसे शॉट खेलता हूं, जो परम्परा में नहीं होते हैं। इसकी वजह यह है कि मैं गेंदबाज की मानसिकता को बदलना चाहता हूं और उसके इरादे जानने का प्रयास करता हूं। ऐसा नहीं है कि इन शॉट्स की बदौलत मैं 30 या 40 रन बना लूंगा। मैं इस तरह के शॉट का उपयोग रणनीतिक तरीके से करता हूं, विशेष कर जब भारत के लिए खेलता हूं।