gt vs csk match report ipl 2023

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स (GT vs CSK) के बीच आईपीएल 2023 (IPL 2023) का पहला मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला गया जहाँ गुजरात ने चेन्नई को 5 विकेट से हराया।

बता दें कि इस मैच (GT vs CSK) में कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात ने 19.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए।

Advertisment
Advertisment

शतक से चूके ऋतुराज गायकवाड़

टॉस हारकर गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स (GT vs CSK) के मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। ड्वेन कॉनवे मात्र 1 रन पर पवेलियन लौटे। इसके बाद मोईन अली 23 जबकि बेन स्टोक्स 7 रन बनाकर आउट हुए। इतना सब कुछ हो रहा था। बड़े-बड़े बल्लेबाज पवेलियन लौट रहे थे लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) खूंटा गाड़कर खड़े रहे। उन्होंने संयम के साथ बल्लेबाजी की और लंबे-लंबे शॉट्स लगाने शुरू किये।

ऋतुराज ने इस मैच में 23 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा किया है। हालांकि, वो अपने शतक से चूक गए और 50 गेंदों में 4 चौके-9 छक्के की मदद से 92 रन बनाकर आउट हुए। उनके आलावा अंत में एमएस धोनी 7 गेंदों में 1 चौका-1 छक्का की मदद से 14 रन बनाकर नाबाद रहे। बता दें कि इस मैच (GT vs CSK) में गुजरात की तरफ से अलजारी जोसेफ, राशिद खान और मोहम्मद शमी ने 2-2 जबकि जोसुआ लिटिल ने 1 विकेट लिया।

5 विकेट से जीती गुजरात

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स (GT vs CSK) के मुकाबले में हार्दिक पांड्या की टीम जब 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरी तो शुरुआत कुछ खास नहीं रही। रिधिमान साहा 25 जबकि केन विलियमसन की जगह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए साईं सुदर्शन 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला और अर्धशतक जमाया। उन्होंने 36 गेंदों में 6 चौके-3 छक्के की मदद से 63 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए राहुल तेवतिया (15) जबकि राशिद खान (10) ने गुजरात को जीत दिलाई। बता दें कि चेन्नई की तरफ से राजयवर्धन ने 3 जबकि जडेजा देशपांडे ने 1-1 विकेट चटकाया।

Advertisment
Advertisment

धोनी ने की बड़ी गलती

धोनी ने अपना 8वें स्थान पर आए जो उनकी इस मुकाबले में सबसे बड़ी गलती रही, अगर वो अन्य बल्लेबाज से पहले खुद को भेजते तो निश्चित ही csk के 20-25 रन और बनते, लेकिन 8वें नंबर में आकर उन्हें ज्यादा बॉल खेलने को नहीं मिल पाई और उनकी यही गलती चेन्नई के इस मैच में हार का कारण बनी हैं।

यहाँ देखें दोनों टीमों का स्कोरकार्ड

चेन्नई सुपरकिंग्स

chennai superkings innings
credit: cricbuzz

गुजरात टाइटंस

gt innings
credit: cricbuzz