IPL 2018: आईपीएल की एकमात्र टीम जिसने 16 बार 200 से भी ज्यादा रन बनाये 1

इण्डियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण का आगाज एक बार फिर 7 अप्रैल से शुरु होने वाला है। होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट में देश विदेश के कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं अगर अब तक के आईपीएल इतिहास पर नजर डाले तो इस लीग में कई बड़े रिकाॅर्ड टीमों और खिलाड़ियों द्वारा बना लिए गए हैं।

ऐसे में आज हम आपको आईपीएल का एक ऐसा रिकाॅर्ड आपके सामने बताना चाहेगे,जिसमें किसी टीम द्वारा सबसे अधिक,यानि कुल 16 बार 200 रनों से ज्यादा का स्कोर बनाया है। 

Advertisment
Advertisment

आईपीएल के इस टीम के नाम सबसे ज्यादा 200 रन बनाने का रिकाॅर्ड

IPL 2018: आईपीएल की एकमात्र टीम जिसने 16 बार 200 से भी ज्यादा रन बनाये 2

इण्डियन प्रीमियर लीग की इस टीम का नाम राॅयल चैलंजर्स बैंगलोर है, जिसने सबसे अधिक बार 200 या उससे ज्यादा का स्कोर आईपीएल इतिहास में बनाय है। उसने यह कारनामा अब तक कुल 16 बार कर चुका है।

इनके खिलाफ बना चुकी 200 से ज्यादा रन

Advertisment
Advertisment

IPL 2018: आईपीएल की एकमात्र टीम जिसने 16 बार 200 से भी ज्यादा रन बनाये 3

आरसीबी ने सबसे ज्यादा रन साल 2013 में खेले गए आईपीएल के दौैरान पुणे वारियर्स के खिलाफ खेलते हुए बनाए।उन्होंने इस दौरान 5 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए।

इसके बाद गुजरात लांयस के खिलाफ 3 विकेट के नुकसान पर 248 रन, मुम्बई इण्डियन्स के खिलाफ 1 विकेट के नुकसान पर 235 रन, सनराइजर्स के खिलाफ 4 विकेट के नुकसान पर 227 रन, किंग्स इलेवन के खिलाफ 8 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए।

IPL 2018: आईपीएल की एकमात्र टीम जिसने 16 बार 200 से भी ज्यादा रन बनाये 4

आरसीबी ने इसके बाद अपने 200 के पार स्कोर में दिल्ली डेयरडेविल्स,साउथ आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 215 रन बनाए।इसके बाद 213 रन गुजरात लांयस के खिलाफ,221 रन किंग्स इलेवन के खिलाफ,206 रन सोमरेस्ट के खिलाफ,205 रन किंग्स इलेवन के खिलाफ और सुपर किंग्स के खिलाफ बनाए। वहीं आरसीबी ने 204 रन किंग्स इलेवन और सनराइजर्स के खिलाफ 200 रन बनाए।

इस बार फिर दिख सकता है आरसीबी का दबदबा

IPL 2018: आईपीएल की एकमात्र टीम जिसने 16 बार 200 से भी ज्यादा रन बनाये 5

आपको बता दे, इस बार के राॅयल चैलजर्स टीम एक बार फिर विराट कोहली के कप्तानी में खेलते हुए नजर आएगी।इसके अलावा इस टीम में साउथ अफ्रीका के दिग्गज प्लेयर एवी डीविलियर्स और मोईन अली जैसे दिग्गज प्लेयर मौजूद रहेंगे और वहीं दूसरी तरफ इस बार क्रिस गेल अनुपस्थित रहेंगे. इसका कारण इस टीम द्वारा नीलामी में उन्हें खरीदना नहीं है।