ईरानी कप : पहले दिन गुजरात ने छुआ 300 का आंकड़ा 1

मुंबई, 20 जनवरी (आईएएनएस)| पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने वाली गुजरात ने ईरानी कप में शेष भारत के साथ जारी टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार की समाप्ति तक आठ विकेट खोकर 300 रन बना लिए हैं। गुजरात को संकट से उबारने वाले चिराग गांधी (नाबाद 136) विकेट पर जमे हुए हैं। उनके साथ हार्दिक पटेल नौ रन बनाकर खड़े हैं। गुजरात ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसकी शुरुआत खराब रही। समित गोहेल को पंकज सिंह ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर पगबाधा करा गुजरात को पहला झटका दिया।चेतेश्वर पुजारा ने पंकज सिंह के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर दिया बड़ा बयान

इसके बाद प्रियांक पांचाल (30) और ध्रुव रावल (39) ने टीम को पचास का आंकड़ा पार कराया। 55 के कुल स्कोर पर पांचाल भी पवेलियन लौट गए थे। रणजी ट्ऱॉफी के फाइनल में शतक जड़ अपनी टीम को पहली बार खिताब दिलाने वाले कप्तान पार्थिव पटेल (11) कुछ खास नहीं कर पाए और 81 के कुल स्कोर पर बोल्ड हो कर पवेलियन लौट गए। एक रन बाद रावल भी अपना विकेट गंवा चुके थे।

Advertisment
Advertisment

पूरे रणजी सत्र में टीम को कई बार संकट से उबारने वाले मनप्रीत जुनेजा (47) ने एक बार फिर अहम समय पर अपने पांव जमाए। उन्होंने चिराग के साथ पांचवें विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी की।

90 गेंदों में सात चौके मारने वाले मनप्रीत हालांकि अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके और 191 के कुल स्कोर पर अखिल हेरवाडकर की गेंद पर शेष भारत के कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने एकस्ट्रा कवर पर उनका अच्छा कैच लपका।

गांधी ने इसके बाद करण पटेल (13) के साथ 40 रन जोड़े। मोहित थडानी और चिंतन गाजा ने क्रमश: चार और नौ रनों का ही योगदान द सके। बीसीसीआई के अधिकारियों पर 20 जनवरी को फ़ैसला सुना सकता है सुप्रीमकोर्ट

हार्दिक ने गांधी का अच्छा साथ दिया और दिन का खेल खत्म होने तक विकेट पर खड़े रहे। दोनों के बीच नौवें विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी हो चुकी है। गांधी ने अभी तक अपनी पारी में 159 गेंदें खेलते हुए 18 चौके और एक छक्का लगाया है।

Advertisment
Advertisment

शेष भारत की तरफ से सिद्धार्थ कौल ने चार और पंकज ने तीन विकेट लिए। एक विकेट हेरवाडकर को मिला।