IRE vs IND 2nd T20 toss report

आयरलैंड और भारत (IRE vs IND 2nd T20) के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला डबलिन के ‘द विलेज’ में खेला जा रहा है। इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या और एंड्रयू बालबर्नी आमने-सामने हैं।

इस मैच (IRE vs IND 2nd T20) के लिए भारतीय टीम में तीन बड़े बदलाव हुए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ की जगह पर संजू सैमसन, आवेश ख़ान की जगह पर हर्षल पटेल और युज़वेंद्र चहल की जगह पर रवि बिश्नोई टीम में आए हैं। वहीं, आयरलैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Advertisment
Advertisment

IRE vs IND, HEAD TO HEAD

IRE vs IND, HEAD TO HEAD

आयरलैंड और भारत (IRE vs IND) के बीच होने वाले पहले मैच को लेकर हर भारतीय फैंस एक्साइटेड हैं। दोनों टीमों का आमना-सामना लंबे वक्त बाद टी-20 फॉर्मेट में हुआ है। ऐसे में टीम इंडिया इस सीरीज को जीतकर अपनी सरजमीं पर लौटना चाहेगी।

हालांकि दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए टी-20 हेड टू हेड मैच की बात करें तो अब तक इस प्रारूप में दोनों का आमना-सामना सिर्फ 4 बार हुआ है और चारों बार ही भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है। ऐसे में रिकॉर्ड के मुताबिक देखें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। पहले मैच में भी हार्दिक पांड्या की टीम ने शानदार जीत दर्ज की थी। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत इस अंतर को और बढ़ाने में कामयाब हो पाएगा या फिर आयरलैंड आखिरी मैच में पलटवार करता है।

आयरलैंड की प्लेइंग 11

पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), गैरेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, एंडी मैकब्राइन, क्रेग यंग, ​​जोशुआ लिटिल, कॉनर ओल्फर्ट

Advertisment
Advertisment

भारत की प्लेइंग 11

संजू सैमसन, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक