इरफान पठान ने बताया उस बल्लेबाज का नाम, जो तोड़ सकता सचिन के 100 शतक का रिकॉर्ड 1
DHAKA, BANGLADESH: Indian pace bowler Irfan Pathan (L) and batsman Sachin Tendulkar chat at the end of the first Test match between Bangladesh and India at the Bangabandhu National Stadium in Dhaka, 13 December 2004. India thrashed Bangladesh by an innings and 140 runs to gain a 1-0 lead in the two Test match series. AFP PHOTO/Farjana K. GODHULY (Photo credit should read FARJANA K. GODHULY/AFP via Getty Images)

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली वनडे क्रिकेट के वर्तमान समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. बता दे, कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट करियर का डेब्यू किया था और तब से ही विराट कोहली ने इन 12 सालों में वनडे क्रिकेट में पीछे मुड़कर नहीं देखा है.

इरफान पठान ने कहा कोहली तोड़ सकते हैं सचिन के 100 शतक का रिकॉर्ड

इरफान पठान ने बताया उस बल्लेबाज का नाम, जो तोड़ सकता सचिन के 100 शतक का रिकॉर्ड 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में बात करते हुए कहा कि विराट कोहली ही वो बल्लेबाज हैं, जो सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

बता दें, कि विराट कोहली क्रिकेट में अनगिनत रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को अगर अब ‘रिकॉर्ड ब्रेकिंग कोहली’ भी कहा जाये तो गलत नहीं होगा, क्योंकि भारतीय कप्तान विराट कोहली अब जब भी क्रिकेट के मैदान में उतर रहे है, तो कुछ ना कुछ रिकॉर्ड अपने नाम कर ही ले रहे है.

कोहली के 100 शतक की भविष्यवाणी करते हुए पठान ने कहे ये शब्द

इरफ़ान पठान

इरफान पठान ने विराट कोहली के सचिन तेंदुलकर द्वारा बनाए गए 100 अंतरराष्ट्रीय शतक के रिकॉर्ड को तोड़ने की भविष्यवाणी करते हुए कहा,

Advertisment
Advertisment

“मुझे भरोसा है कि सचिन के 100 शतक का रिकॉर्ड विराट कोहली ही तोड़ेंगे, वो इस पर भले ही बात नहीं कर रहे हों, लेकिन हर कोई जानता है कि सचिन के बाद अगर कोई यह कर सकता है तो वो कोहली हैं. उन्होंने बहुत कम समय मे काफी कुछ हासिल किया है. मैं उम्मीद करता हूं कि जो खिलाड़ी 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़े वो भारतीय हो. विराट के पास वो काबिलियत और फिटनेस है, जो उस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी अहम है.”

सचिन से 30 शतक पीछे हैं विराट कोहली

इरफान पठान ने बताया उस बल्लेबाज का नाम, जो तोड़ सकता सचिन के 100 शतक का रिकॉर्ड 3

बता दें, कि सचिन तेंदुलकर ने 49 शतक वनडे क्रिकेट में बनाए थे. वहीं 51 शतक उनके टेस्ट क्रिकेट में आए थे. वहीं भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक बना चुके हैं और वनडे क्रिकेट में उन्होंने 43 शतक बना लिए हैं. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक कुल 70 शतक बना चुके हैं.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul