Rohit Sharma: श्रीलंका सीरीज को समाप्त करने के बाद भारत अपने गले मिशन को पूरा करने मे लग चुकी है जिसका पहला मैच 18 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम मे खेला गया जहां भारत ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने आई और टीम को एक अच्छा स्टार्ट दिया। जिसमे ओपनिंग बल्लेबाज ने टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुचाया। वहीं इस मैच मे भारत के एक पूर्व गेंदबाज ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर कुछ बाते कही है जिससे अब फैंस काफी खुश नजर आ रहे है।
इरफान पठान ने Rohit Sharma को लेकर दिया बड़ा बयान
भारत ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपने पहले मैच को भारत ने 12 रन से जीत कर सीरीज मे 1-0 से बढ़त बना ली है। पिछले कई मैच से टीम इंडिया को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल एक अच्छा शुरुआत तो दिल देते है लेकिन वहीं कप्तान रोहित शर्मा हाल के कई मैचों मे इस स्टार्ट को आखिरी पॉइंट तक नहीं पहुंचा पाते है और अर्धशतक के भीतर रन बना कर आउट हो जाते है।
इसको लेकर जब स्टार स्पोर्ट्स मे इस मुद्दे पर चर्चा की गई तो इस पर तेज गेंदबाज इरफान पठान ने रोहित (Rohit Sharma) के लिए काफी सकारात्मक बाते की। उन्होंने कहा कि, ” रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक लेजन्ड खिलाड़ी हैं, वे काफी अच्छा खेल रहे है और इसके लिए हमें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। जल्द ही उनके बल्ले से बड़ी शतकीय पारी आएगी।”
Irfan Pathan said – "Rohit Sharma is a Legend. He is playing well and there is no need to worry. Big hundred will come soon from him".
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) January 19, 2023
काफी मंझे हुए गेंदबाज रहे है इरफान पठान
2003 मे टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले इरफान का करियर काफी रोमांचों से भरा हुआ रहा है। इरफान ने भारत के लिए अब तक 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल खेले है। जिसमे टेस्ट मे इरफान ने 3.28 की इकॉनमी से 100 विकेट लिए है वहीं वनडे इंटरनेशनल मे इन्होंने 5.26 की इकॉनमी से 173 विकेट झटके है। जिसमे 5/27 का बेस्ट प्रदर्शन शामिल है। वहीं टी20 मे इरफान को ज्यादा मैच खेलने को नहीं मिले लेकिन इरफान ने 24 मैच मे 8.02 की इकॉनमी से 28 विकेट झटके।
अब इस तेज गेंदबाज के इस प्रशंसा को टीम इंडिया के कप्तान किस प्रकार से लेते है और इन बातों पर क्या रिएक्शन देते है ये देखना काफी दिलचस्प होगा।