आईपीएल ऑक्शन में ना चुने जाने के बाद इरफ़ान पठान ने किया अपने फैंस के लिए किया बेहद ही इमोशनल ट्वीट 1

सोमवार, 20 फरवरी को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दसवें सत्र के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का कार्यक्रम आयोजित किया गया. आईपीएल के 10वें सत्र की नीलामी के लिए सभी टीमों के फ्रैंचाइज़ी ने जमकर अपनी अपनी जरूरतों के हिसाब से नीलामी में नये नये खिलाड़ियों को चुना. इरफ़ान पठान ने व्यक्त की निराशा, कहा नाकाबिल नहीं हूँ मैं

नीलामी में कई खिलाड़ियों की रातों रात तक़दीर पलट गयी, तो कई बड़े से बड़े खिलाड़ी हाथ ही मलते रह गये. इन खिलाड़ियों में एक नाम भारतीय टीम के सुप्रसिद्ध ऑल राउंडर इरफ़ान पठान का भी शामिल रहा.

Advertisment
Advertisment

आईपीएल के 10वें सत्र के ऑक्शन के लिए ऑल राउंडर इरफ़ान पठान का बेस प्राइज 50 लाख रूपये रखा गया था, लेकिन किसी टीम के फ्रैंचाइज़ी ने इरफ़ान पठान जैसे बड़े नाम पर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.

आईपीएल के ऑक्शन में इरफ़ान पठान के नाम पर दो बार बोली लगाई, लेकिन आठों टीम के फ्रैंचाइज़ी ने इरफ़ान पठान को दोनों बार नज़रंदाज़ किया.  भारतीय टीम से बाहर चल रहे पठान बंधुओं ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को लेकर ये क्या कह दिया

इरफ़ान पठान के आईपीएल ऑक्शन में ना बीके जाने के बाद दुनियाभर के खेल प्रेमियों और सभी समर्थकों ने जमकर इसका विरोध किया. सभी इरफ़ान पठान के समर्थन में खड़े दिखाई दिए.

आईपीएल ऑक्शन में ना चुने जाने के बाद इरफ़ान पठान ने अपने समर्थकों के लिए एक ऐसा ट्वीट किया, जिसे देखकर सभी के दिलों में इरफ़ान पठान के लिए इज्जत और प्यार और बढ़ गया.

Advertisment
Advertisment

इरफ़ान पठान ने ट्वीट करते हुए लिखा, कि

इरफ़ान पठान ने लिखा, कि

”2010 में मेरी पीठ में 5 बड़े फ्रेक्चर आये थे, तब मेरे फिजियो ने कहा था, कि अब मैं शायद की कभी अपनी जिंदगी में क्रिकेट खेल पाऊं. मगर मैंने अपनी उम्मीद और देश के लिए खेलने का सपना नहीं छोड़ा. मैंने अपने फिजियो से कहा था, कि मैं यह दर्द बर्दाश्त कर सकता हूँ, लेकिन इतने प्यार देश के लिये क्रिकेट ना खेलना का दर्द में बर्दाश्त नहीं कर सकता.” विडियो : आज ही के दिन 11 साल पहले इरफ़ान पठान ने रचा था इतिहास

इरफ़ान पठान ने लिखा, कि

”मैंने अपनी जिंदगी और करियर में काफी सारे उतार चढाव देखे, लेकिन कभी भी हार नहीं मानी. अभी फिर से मेरे सामने एक बड़ी दुविधा आ गयी हैं. मगर मुझे पता हैं, कि इस बाधा में आप सभी मेरे साथ हो. यही नहीं आप सभी की दुवाएं और आशीर्वाद मेरे साथ हैं. बस मैं यही चाहूँगा, कि आप लोग इसी तरह मेरा सपोर्ट करते रहे.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.